Hit 3 Vs Retro Box Office Collection: इस हफ्ते बॉलीवुड में जहां अजय देवगन की फिल्म रेड 2 रिलीज हुई वहीं साउथ में एक साथ दो दो शानदार फिल्मों ने रिलीज होकर लोगों का हफ्ता गुलजार कर दिया. साउथ के स्टार नानी की फिल्म हिट 3 ने महज तीन दिनों में सक्सेस के झंडे गाड़ दिए हैं. वहीं साउथ के सुपरस्टार कहे जाने वाले सूर्या की फिल्म रेट्रो भी मुकाबले में बनी हुई है. फैंस दोनों ही फिल्मों का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. कमाई की बात करें तो पहले के तीन दिनों में नानी की हिट 3 ने सूर्य़ा की रेट्रो को पीछे छोड़ दिया है. दोनों फिल्मों के शुरूआती परफॉरमेंस को देखते हुए साफ हो गया है कि हिट 3 ने रेट्रो को कमाई की रेस में पटक दिया है.
हिट 3 की बात करें तो ये हिट फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है. इसमें नानी एक पुलिस ऑफिसर के रोल में खूब जंचते हैं और फिल्म में जबरदस्त एक्शन को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही 20 करोड़ की कमाई करके इशारा कर दिया था कि इस बार नानी की ही सरकार आएगी. महज 60 करोड़ के बजट में बनी हिट 3 ने मेकर्स को तीन दिन में ही बजट से ज्यादा कमाई करके खुश कर दिया है. वहीं रेट्रो की बात करें तो मेकर्स को कुछ मायूसी हाथ लग सकती है. कुल मिलाकर तीन दिन में नानी की इस शानदार फिल्म ने 82 करोड़ से ज्यादा कमाई करके लोगों को चौंका दिया है.
रेट्रो की कमाई
वहीं सूर्या के लीड रोल वाली रेट्रो ने कमाई के मामले में मेकर्स को जरूर कुछ निराश किया है. ये फिल्म 1 मई को थिएटर में रिलीज हुई थी. कार्तिक सुब्बाराव के डायरेक्शन में बनी फिल्म से साउथ इंडस्ट्री को बहुत ज्यादा उम्मीद थी. कहा जा रहा था कि संडे होने के कारण फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आएगा लेकिन फिल्म ने संडे को भी ज्यादा दम खम नहीं दिखाया. रेट्रो ने संडे को डोमेस्टिक लेवल पर 8 करोड़ की कमाई की है जो मेकर्स की उम्मीद पर खरी नहीं उतरती है. रेट्रो का अभी तक का कुल कलेक्शन 43 करोड़ रुपए हो चुका है. फिल्म 60 करोड़ में बनी थी और इस लिहाज से इसे सक्सेस पाने के लिए अभी काफी कमाई करनी होगी.