इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज पर ही लग गई फैंस की लंबी लाइनें, सोचो 1 मई को सिनेमाघरों में कैसा मचेगा हंगामा

साउथ की इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ तो फैन्स की लाइनें लग गईं. फैन्स का जोश देखने वाला था. अब सोचिए जब 1 मई को ये एक्शन फिल्म रिलीज होगी तो सिनेमाघरों में कैसा हंगामा मचेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साउथ की इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज पर ही मच गया हंगामा
नई दिल्ली:

साउथ इंडस्ट्री की कई फिल्मों ने पिछले कुछ साल में शानदार परफॉरमेंस करके साउथ फिल्मों के लिए क्रेज पैदा कर दिया है. ऐसे में नानी की एक्शन से भरपूर फिल्म हिट 3 का ट्रेलर जब लॉन्च हुआ तो इतनी भीड़ उमड़ी कि संभालना मुश्किल हो गया. हाल ही में हैदराबाद के विजाग में सुपरस्टार नानी की मौजूदगी में सिंगल थिएटर में फैंस की भारी भीड़ के बीच इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ और ये इतना जबरदस्त रहा कि फैंस फिल्म की रिलीज का इंतजार करने लगे हैं. सोशल मीडिया पर इस फिल्म का ट्रेलर हिट हो चुका है और फिलहाल ये ट्रेंडिंग में है. बता दें कि फिल्म हिट का तीसरा पार्ट एक्शन और मारधाड़ से भरपूर है और इसमें नानी का किरदार काफी दमदार नजर आ रहा है. नानी फिल्म में पुलिस अफसर अर्जुन सरकार का रोल प्ले करते दिखेंगे. फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

साउथ की हिट 3 का ट्रेलर

साउथ के डायरेक्टर सैलेश कोलानू ने हिट 3 को डायरेक्ट किया है. उन्होंने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है. हिट 3 साउथ की सुपरहिट क्राइम थ्रिलर फ्रैंचाइजी का अगला पार्ट है. फिल्म को नानी ने प्रशांति टीपीरनेनी के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म में नानी के अपोजिट श्रीनिधि शेट्टी को बतौर हीरोइन कास्ट किया गया है.

Advertisement

हिट 3 हिंदी ट्रेलर

Advertisement

हिट 2 में नानी का हैरतअंगेज एक्शन

हिट का पहला पार्ट 2020 में आया था जो जबरदस्त हिट रहा था. इसके बाद इसका दूसरा पार्ट 2022 में आया और अब तीसरा पार्ट आ रहा है. हिट 3 के ट्रेलर को लेकर फैन्स में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. यही नहीं, सोशल मीडिया पर इस फिल्म के एक्शन की तुलना मार्को और एनिमल से भी की जा रहा है. वैसे भी नानी को फैमिली स्टार के तौर पर पहचाना जाता है. लेकिन पिछले कुछ समय से वह एक्शन स्टा के तौर पर अपनी पहचान बनाने में लगे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
मारपीट-तोड़फोड़.... पुलिस को भी नहीं छोड़ा... कांवड़ियों ने मचाया तांडव | UP NEWS | Caught On Camera
Topics mentioned in this article