Hit 3 OTT Release: साउथ की सबसे बड़ी क्राइम थ्रिलर की ओटीटी रिलीज आई सामने, जानें कब और कहां देखें हिट 3

तेलुगू फिल्मों का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. हाल ही में हिट 3 सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी. अब फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नानी का होगा ओटीटी पर जलवा, हिट 3 इस तारीख को होगी रिलीज
नई दिल्ली:

नानी अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से हमेशा फैंस के बीच छाए रहते हैं. उनकी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. नानी की हिट 3 हाल ही में रिलीज हुई थी. इस फ्रेंचाइजी के पहले दो पार्ट भी शानदार रहे थे और तीसरा भी अब हिट रहा है. हिट 3 सिनेमाघरों पर 1  मई को रिलीज हुई थी और अब इसका जलवा ओटीटी पर देखने को मिलेगा. फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है जिसके बाद फैंस बहुत खुश हो गए हैं. आइए आपको फिल्म की रिलीज डेट और ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में बताते हैं.

कब और कहां होगी रिलीज

नानी की हिट 3 की बात करें तो ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 29 मई को रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी. फैंस को जब से हिट 3 की ओटीटी रिलीज डेट के बारे में पता चला है वो खूब एक्साइटिड हो गए हैं. हिट 3 में नानी जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आए हैं. उनका एक्शन का स्टाइल खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- वो प्रियजनों के लिए अर्जुन है और अपराधियों के लिए सरकार हैं. 29 मई को नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में हिट: द थर्ड केस देखें. इस पोस्ट पर फैंस ने खूब कमेंट किए. एक ने लिखा- मैं इसका कब से इंतजार कर रहा था. दूसरे ने लिखा- टाइम की वजह से मैं इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाया, इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहा था.

हिट 3 की बात करें तो फिल्म में नानी के साथ श्रीनिधि शेट्टी, सूर्या श्रीनिवास, अदिवि शेष का फिल्म के आखिर में कैमियो दिखाई देगा, विशाक सेन और रवि मारिया जैसे कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म को शैलेश कोणानु ने डायरेक्ट किया है. हर किसी ने फिल्म की खूब तारीफ की है.  

Advertisement

Featured Video Of The Day
Changur के करीबी डॉक्टर और बेटे पर लगे गंभीर आरोप, प्रेम जाल में फंसाकर कराया धर्मांतरण!| Lucknow
Topics mentioned in this article