शादी के बाद हिना खान की ऐसे देखभाल कर रहे हैं पति रॉकी, वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस बोलीं- फूल की तरह रखने वाला

हिना खान हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं. उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ शादी की है. हिना ने रॉकी का एक वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिना खान के पैरों की रोज मालिश करते हैं पति रॉकी, देखिए प्यारा वीडियो
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस हिना खान सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. वो हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं. हिना का ब्रेस्ट कैंसर का भी इलाज चल रहा है. इलाज के दौरान और मुश्किल समय में रॉकी जायसवाल हमेशा उनके साथ खड़े रहे हैं. हिना ने पति रॉकी का एक बहुत ही प्यारा वीडियो शेयर किया है जिसमें वो उनके पैर दबाते नजर आ रहे हैं. वो हिना पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. हिना के इस वीडियो पर सेलेब्स के साथ फैंस भी ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

हिना ने शेयर किया वीडियो
हिना ने वीडियो शेयर किया है जिसमें वो उनके पैरों पर तेल लगाकर मालिश करते नजर आ रहे हैं. हिना के हाथ और पैर में मेहंदी लगी हुई है. उनके वीडियो पर लिखा है- फूल देने वाला नहीं, फूल की तरह रखने वाला ढूंढो. उन्होंने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा-शायद ऊपर वाले ने जिस्म की तकलीफ़ दी, पर रूह का सुकून भी तो दिया.. उनका रोज का रूटीन.हम ठीक करेंगे, हाँ हम करेंगे. मुक्कमल शिफ़ा इंशाअल्लाह. रॉकी आई लव यू.

हिना के इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने लिखा- तुम सारा प्यार डिजर्व करती हो. एक ने लिखा- हाय, ये तो नेशनल क्रश बनता जा रहा है. दूसरे ने लिखा-इसमें इतना प्यार है कि कभी-कभी मुझे डर लगता है कि कहीं नजर न लग जाए. भगवान उन्हें हर बुराई से दूर रखें. एक ने लिखा- आपके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रही हूं.

बता दें हिना खान और रॉकी जायसवाल ने इसी महीने रजिस्टर्ड मैरिज की है. शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करके हिना खान ने सभी को चौंका दिया था. हिना ने अपनी शादी में बहुत ही सिंपल लुक रखा था. पेस्टल कलर की साड़ी में हिना खान बहुत ज्यादा प्यारी लग रही थीं.

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Giriraj Singh के बयान पर Pappu Yadav का पलटवार, फिर गरमाई सियासत | Top News