इन दिनों देशभर गणेश चतुर्थी के रंग में रंगा हुआ है. हर कोई अपने घर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित कर पूजा कर रहा है. वहीं फिल्म गणेश चतुर्थी को अपने-अपने अंदाज में मना रहे हैं. इन सबके बीच बॉलीवुड के जाने- माने संगीतकार एवं गायक हिमेश रेशमिया ने गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर बुधवार को अपना नवीनतम ट्रेक ‘गणपति गजानन' रिलीज किया है. यह उनके तीसरे एल्बम 'हिमेश रेशमिया भक्ति' का पहला भजन है. हिमेश रेशमिया लंबे वक्त से अपनी इस एलबम को लेकर सुर्खियों में हैं.
इस गाने को हिमेश के पिता विपिन रेशमिया ने संगीतबद्ध किया है जबकि हिमेश ने अपनी खूबसूरत आवाज में इसको गाया है. खास बात यह है कि यह पहली बार है जब बाप-बेटे की जोड़ी एक साथ काम कर रही है. विपिन रेशमिया के संगीत और हिमेश की आवाज के अलावा ‘गणपति गजानन' को सुधाकर शर्मा ने लिखा है. इस गाने को लेकर हिमेश रेशमिया ने एक बयान में कहा,“ हमारे पहले म्यूजिक अलबम को यूट्युब पर 300 करोड़ (तीन बिलियन) से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जिनमें 'सुरूर 2021' एलबम के पहले तीन गानों को यूट्यूब पर 150 करोड़ (1.5 बिलियन) से ज्यादा व्यूज मिले हैं.