हिमेश रेशमिया देंगे 2025 की बॉलीवुड की पहली हिट फिल्म! बैडएस रवि कुमार की टिकटें आधी कीमत में

हिमेश रेशमिया फिर से सिल्वर स्क्रीन पर लौट आए हैं. उनकी फिल्म बैडएस रवि कुमार इस फ्राइडे रिलीज हो रही है. फिल्म के टिकट के दाम इतने कम है कि ये साल की पहली हिट बन सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिमेश रेशमिया देंगे 2025 की बॉलीवुड की पहली हिट फिल्म!
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हिमेश रेशमिया की अपकमिंग फिल्म इसी फ्राइडे रिलीज होने जा रही है. हिमेश रेशमिया की फिल्म का नाम है Badass Ravi Kumar  और फिल्म में हिमेश के साथ प्रभु देवा का भी जलवा देखने को मिलेगा. फिल्म का ट्रेलर जब से आया है, तभी से फिल्म चर्चा में है और इसके डायलॉग और वन लाइनर लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. सबसे खास बात ये है कि फिल्म की टिकटें इतनी सस्ती रखी गई हैं कि इसे देखने के लिए भीड़ उमड़ सकती है.

टिकट की कीमत

तरण आदर्श ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म की टिकटों को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है - हिमेश रेशमिया वर्सेस प्रभुदेवा. बैडएस रवि कुमार एडवांस बुकिंग स्टार्ट - अराइव्स इन फ्राइडे. फिल्म के पोस्टर पर लिखा है कि फिल्म की टिकट महज 149 रुपए की है. एडवांस बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है और लोग हिमेश का जलवा देखने के लिए टिकट खरीद रहे हैं.

कैसी होगी फिल्म?

आपको बता दें कि इतनी कम कीमत पर टिकट की कीमत रखने का फैसला जिसका भी हो, लेकिन ये लोगों को पसंद आ रहा है. अगर लोगो को फिल्म पसंद भी नहीं आई तो उनको इस बात का अफसोस नहीं रहेगा कि ज्यादा पैसे खर्च कर दिए. बताया जा रहा है कि फिल्म 1980 के दशक के टाइप की फिल्मों पर बनी है. ऐसे में फिल्म के डायलॉग शानदार और फनी है. इन पर काफी मीम्स भी बन रहे हैं. हिमेश रेशमिया की फिल्म का क्लैश आमिर खान के बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा से हो रहा है. हालांकि ट्रेड एनालिस्ट कह रहे हैं लवयापा के मुकाबले हिमेश की बैडएस रवि कुमार ज्यादा कमाई  करेगी. ऐसे में कम दाम की टिकट बोनस का काम करेगी और बॉक्स ऑफिस पर साल की ये पहली हिट भी साबित हो सकती है.

Featured Video Of The Day
Gandhinagar हिंसा में पुलिस ने 60 लोगों को किया गिरफ्तार| Gujarat | Breaking News