हिमेश रेशमिया ने बीच कॉन्सर्ट में पूछा 'रेगुलर गाऊं या नाक से...' देखें मजेदार वीडियो

हिमेश रेशमिया ने कॉन्सर्ट में फैन्स से कुछ ऐसा सवाल पूछ डाला कि वहां मौजूद लोग ही नहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने भी रिएक्शन दिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिमेश रेशमिया ने पब्लिक से पूछा नाक से गाउं ?
नई दिल्ली:

हिमेश रेशमिया ने हाल ही में 31 मई को मुंबई के जियो वर्ल्ड गार्डन में अपने कैप मेनिया टूर के तहत एक दमदार परफॉर्मेंस देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. सिंगर-कंपोजर ने अपने मशहूर गानों पर गाने वाले फैन्स की भारी भीड़ का मनोरंजन किया. हाउस फुल कॉन्सर्ट के दौरान हिमेश ने अपने क्रिटिक्स पर हल्के-फुल्के अंदाज में कमेंट किया जो अक्सर उनकी नाक से गाने के स्टाइल का मजाक उड़ाते रहे हैं. कॉन्सर्ट का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें सिंगर अपने मशहूर गाने आशिक बनाया आपने को गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. परफॉर्मेंस के बीच में उन्होंने ऑडियंस से पूछा, "थोड़ा रेगुलर गाऊं या नाक से गाऊं?" 

जब भीड़ ने उनके नाक से गाने के लिए तालियां बजाईं तो हिमेश ने कनफर्म किया, "क्या आप श्योर हैं?" गाने की दो लाइनें अपनी खास स्टाइल में गाने से पहले - दर्शकों को बहुत खुशी हुई. पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में हिमेश ने दावा किया था कि उन्होंने बॉलीवुड में नाक से गाने के चलन की शुरुआत की है. 

Advertisement

उन्होंने कहा, "आज तो नाक की बात भी नहीं कर रहे हैं. मेरे बाद कई लोगों ने नाक से गाना शुरू किया. मेरे कई गाने हिट हुए." उन्होंने आगे साफ किया, "भले ही मैं आज इसे नाक से गाना कहता हूं, मेरे लिए, यह कभी नाक से गाना नहीं था - यह ऊंची आवाज में गाना था. यह मदद के लिए पुकार थी! आशिक बनाया वीडियो में, लड़का असल में दर्द में रो रहा है, गा रहा है, साथ ही नाच भी रहा है..." 

Advertisement
Advertisement

हिमेश रेशमिया ने आभार व्यक्त किया मुंबई कॉन्सर्ट में फिल्म मेकर फराह खान और एक्टर वीर पहाड़िया समेत कई हस्तियां शामिल हुईं. जबरदस्त रिएक्शन के लिए आभारी हिमेश ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "जय मातादी लेट्स रॉक 🙏❤️ JIO गार्डन BKC में हमारे बिक चुके शो को मिले शानदार रिव्यू के लिए धन्यवाद, और हमारे पिछले सभी ब्लॉकबस्टर हिट गानों के अलावा, बैडऐस रवि कुमार के हमारे लेटेस्ट ब्लॉकबस्टर हिट गाने दिल के ताज महल में को मिली शानदार रिस्पॉन्स के लिए भी धन्यवाद."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhav Sheth Exclusive: AI की दुनिया में भारतीय ब्रांड का वक्त आ गया है? माधव सेठ ने क्या कुछ बताया?