शहनाज गिल की तरह हिमांशी खुराना का वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन देख चकराए फैंस, बताया- एक दिन में कितनी कैलोरी लेती हैं 'पंजाब की ऐश्वर्या'

Himanshi Khurana: बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस हिमांशी खुराना खाने में सिर्फ 1191 कैलोरी लेती हैं. वहीं उन्होंने वजन घटाने का डाइट प्लान नए वीडियो में शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Himanshi Khurana Weight Loss: हिमांशी खुराना ने बताया वजन घटाने के लिए वह क्या खाती हैं
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हिमांशी खुराना ने हाल ही में अपना वजन घटाने का डाइट प्लान शेयर करते हुए बताया कि वह रोजाना लगभग 1191 कैलोरी का सेवन करती हैं.
  • एक दिन में उनका नाश्ता 479 कैलोरी का होता है जिसमें पोहा, नट्स, नींबू पानी और कॉफी शामिल हैं, और दिन के खाने में दाल, रोटी, सलाद तथा चावल होता है.
  • हिमांशी शाम के नाश्ते में भुने मखाने और चाय पीती हैं जबकि रात के खाने में वह खिचड़ी का सेवन करती हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Himanshi Khurana Weight Loss: वजन घटाना या वेट लॉस करना आसान नहीं है. लेकिन इन दिनों एक्ट्रेसेस अपने वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन के जरिए फैंस को हैरान करती हुई नजर आ रही हैं. कोरोनाकाल के दौरान बिग बॉस 13 से फेमस हुईं एक्ट्रेस शहनाज गिल ने अपने वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस को चौंकाया था. वहीं अब उनके साथ शो में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने भी वजन घटाने के बाद लोगों का ध्यान खींचा है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं हिमांशी खुराना ने  एक वीडियो में यह भी बताया है कि वह एक दिन में क्या खाती हैं. 

हिमांशी खुराना ने बताया डाइट प्लान

पंजाब की ऐश्वर्या के नाम से मशहूर एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने वजन घटाने की डाइट शेयर की है. हाल ही में उन्होंने खुद का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह वजन घटाने के लिए पूरे दिन में 1191 कैलोरी ले रही हैं. वहीं अगर उन्हें कुछ खाने की क्रेविंग होती हैं तो वह एक मोरिंगा टैबलेट ले लेती हैं. 

Advertisement

हिमांशी खुराना की एक दिन की डाइट 

हिमांशी खुराना ने आगे क्लिप में बताया कि वह सुबह उठने पर सबसे पहले पानी पीती हैं और फिर नाश्ते में 479 कैलोरी लेती हैं, जिसमें पोहा, नट्स, नींबू पानी, कॉपी जैसी डाइट शामिल होती है. जबकि दिन के खाने वह वह सिंपल फूड दाल, रोटी, सलाद और थोड़े से चावल लेती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि एक्साइज के साथ साथ वह खाने पीने का भी ख्याल रखती हैं. इसके बाद शाम के नाश्ते में हिमांशी खुराना भुने मखाने और चाय पीती हैं. जबकि 7-8 बजे वह डिनर में हिमांशी खिचड़ी खाती हैं. 

Advertisement

पंजाब की ऐश्वर्या कहलाती हैं हिमांशी खुराना

हिमांशी खुराना पंजाबी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस हैं, जिन्हें पंजाब की ऐश्वर्या के  नाम से जाना जाता है. वह कई हिंदी म्यूजिक एलबम में भी काम कर चुकी हैं. वह विवादास्पद टीवी शो बिग बॉस के सीजन 13 में भी नजर आ चुकी हैं. बिग बॉस में एक्ट्रेस का रिश्ता असीम रियाज के साथ जुड़ा था. हालांकि, कथित तौर पर अब दोनों साथ में नहीं हैं. हिमांशी खुराना, बादशाह, जस्सी गिल समेत अन्य हिट कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Indian Diplomacy: आखिर PM Modi को इतने देश अपना सर्वोच्च सम्मान क्यों दे रहे हैं? |Shubhankar Mishra