हिमांशी खुराना ने वीडियो शेयर कर पूछा 'फिर कौन था', फैन्स ने दिए मजेदार जवाब

हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हिमांशी अपने मेकअप आर्टिस्ट के साथ राजपाल यादव (Rajpal Yadav) के फेमस डायलॉग की मिमिक्री करती हुई दिखाई दे रहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने इंस्टाग्राम पर वीडियो किया शेयर
नई दिल्ली:

बिग बॉस 13 से सुर्खियों में आने वाली पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) लगातार अपने फोटो और वीडियो से सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहीं हैं. अपनी अदाकारी से वह लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. हिमांशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana Instagram) अपने मेकअप आर्टिस्ट के साथ नजर आ रही हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है, साथ ही यूजर उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. 

हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के साथ साझा किया है, जिसे उनके फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में हिमांशी अपने मेकअप आर्टिस्ट सौरभ आनंद (Saurabh Ananad) के साथ बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव (Rajpal Yadav) की फिल्म 'चुपके चुपके' के फनी डायलॉग 'फिर कौन बोला?' पर मिमिक्री करती हुई नजर आ रहीं हैं. इस वीडियो में उनके एक्सप्रेशन भी कमाल के लग रहे है, जिसे उनके प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं. उनके इस वीडियो को देख उनके फैन्स भी खूब ठहाके लगा रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'फिर कौन बोला?.. बताओ.' जिस पर उनके फैन्स भी उनको मजेदार कमेंट कर रहें हैं, किसी ने कहा "मैंने बोला", तो कोई बोल रहा है "अरे फिर किसने बोला". 

Advertisement

हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की इस समय लोकप्रियता जोरो-शोरो पर है. उन्हें बिग बॉस-13  से ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई है, इस शो में उनकी और आसिम रियाज (Asim Riaz) की जोड़ी को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था. हिमांशी खुराना इससे पहले पंजाबी इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा रही हैं. उन्होंने 16 साल की उम्र में मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें मिस लुधियाना के खिताब से भी सम्मानित किया जा चुका है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?