भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शाहरुख नहीं इस बॉलीवुड स्टार की है बादशाहत, तीन फिल्में हैं लिस्ट में

इस साल अभी तक पठान, जवान, गदर 2, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और ओएमजी 2 साल 2023 की बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली फिल्में हैं. जिन्होंने खूब पैसा कमाया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Imdb में शामिल हैं, भारत की ये 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
नई दिल्ली:

Top 10 Highest Grossing Indian Films: इस साल अभी तक पठान, जवान, गदर 2, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और ओएमजी 2 साल 2023 की बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली फिल्में हैं. जिन्होंने खूब पैसा कमाया है. लेकिन आप जानते हैं अगर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 भारतीय फिल्मों की बात करें तो इनमें कई दिग्गज सुपरस्टार्स की फिल्में शामिल हैं. लेकिन बॉलीवुड के एक स्टार ऐसा हैं, जिनकी फिल्मों ने सबसे ज्यादा कमाई की है. ऐसे में आज हम आपको भारत 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में बताते हैं और इन दिनों फिल्म जवान को लेकर चर्चा में बने शाहरुख खान उस लिस्ट में कहां आते हैं. 

दंगल
सबसे ज्यादा कमाई करने वालों में आमिर खान की फिल्म दंगल शामिल है. इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कुल 1924.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

बाहुबली 2: द कन्क्लूजन
साल 2017 में आई फिल्म बाहुबली 2: द कन्क्लूजन ने दुनियाभर में 1742.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

Advertisement

आरआरआर
फिल्म आरआरआर में ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. इस फिल्म की कुल कमाई 1256.5 करोड़ रुपये है. 

Advertisement

केजीएफ: चैप्टर 2
एक्टर यश की फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कुल कमाई 1207.9 करोड़ रुपये है.

Advertisement

पठान
इस साल रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1050.3 करोड़ रुपये की कमाई की है. 

Advertisement

बजरंगी भाईजान
छठे नंबर पर भाईजान सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान है. इस फिल्म ने 918.2 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यह फिल्म साल 2014 में आई थी.

जवान
इन दिनों सिनेमाघरों में धूम मचा रही है शाहरुख खान की फिल्म जवान ज्यादा कमाई के मामले में सातवें नंबर पर है. इस फिल्म ने अब तक 883.7 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 

सीक्रेट सुपरस्टार
साल 2017 में आई आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 830.8 करोड़ रुपये कमाए हैं. 

पीके
आमिर खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म पीके ने 742.3 करोड़ रुपये कमाए हैं. यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी. 

2.0
रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 ने 738.6 करोड़ रुपये कमाए हैं. यह फिल्म 2018 में आई थी.  

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan ने होश में आते ही पूछे 2 सवाल, Lilavati Hospital के Doctors भी रह गए हैरान