57 का हीरो, दो साल में बनी साउथ की ये फिल्म, 18 दिन में शूट हुआ क्लाइमैक्स, रीमेक में काम करने को बेताब थे सलमान खान

साउथ की इस फिल्म का हीरो 57 साल का था. इसे बनने में दो साल का समय लगा और क्लाइमैक्स को फिल्माने में 18 दिन लगे थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए और सलमान खान इसका रीमेक बनाना चाहते थे. जानते हैं नाम.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
साउथ की इस फिल्म के सलमान खान भी हो गए थे फैन
नई दिल्ली:

साउथ की फिल्मों की बात जब उठती है तो हम तेलुगु और तमिल फिल्मों का जिक्र जरूर करते हैं. लेकिन आपको बता दें कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ने भी ढेर सारी हिट फिल्में दी हैं जिन्हें देखकर लगता है कि काश बॉलीवुड में भी ऐसी फिल्म जरूर बनती. खास तौर पर रीमेक की बात करें तो साउथ इंडस्ट्री हमेशा बॉलीवुड के लिए इंस्पिरेशन रही है. ऐसी ही एक मूवी की आज बात करते हैं जिसने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में सक्सेस के नए पैमाने बनाए और इस मूवी में 57 साल के हीरो ने खुद ही सारे स्टंट करके लोगों को चौंका दिया था.

बात हो रही है 2016 में आई मलयालम मूवी पुलिमुरुगन की. जी हां पुलीमुरुगन ऐसी शानदार एक्शन थ्रिलर फिल्म थी जिसमें सुपरस्टार मोहनलाल लीड रोल में थे और फिल्म बाघ के शिकार पर आधारित थी. फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के स्पेशल जूरी पुरस्कार से नवाजा गया था. बता दें कि ये फिल्म महज 25 करोड़ में बनी थी और इसने 152 करोड़ का कलेक्शन करके लोगों को हैरान कर डाला था. फिल्म में मोहनलाल मुरुगन बने थे जिसके पिता को बाघ मार देता है. बाद में बाघ से बदला लेने के लिए मुरुगन बाघ मारने की ट्रेनिंग लेता है और उस बाघ को मारकर अपना बदला पूरा करता है. आपको बता दें कि उस वक्त मोहनलाल की उम्र 57 साल थी और उन्होंने फिल्म के खतरनाक स्टंट करने के लिए किसी की मदद तक नहीं ली. उन्होंने सभी स्टंट और एक्शन खुद किए. मोहनलाल की ये पहली फिल्म थी जिसकी रिलीज से पहले ही सभी शो हाउसफुल हो गए थे.

पुलिमुरुगन फुल मूवी

Advertisement

पुलिमुरूगन दो साल में बनी. इसके एक्शन डायरेक्टर पीटर हेन ने फिल्म के फाइट सीन शूट करने से पहले मोहनलाल को छह महीने की स्टंट वर्कशॉप करवाने का प्लान बनाया था. लेकिन जब उन्होंने शूटिंग के दौरान मोहनलाल के स्टंट सीन देखे तो वो मोहनलाल के फैन बन गए थे. फिल्म के डायरेक्टर वैशाख थे और इसे उदय कृष्णा ने लिखा था. पुलिमुरुगन  मलयालम फिल्मों के इतिहास में 100 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली पहली फिल्म थी और कहते हैं कि सलमान खान इसे देखकर इसका रीमेक करने के लिए काफी उतावले हो गए थे.  हालांकि सलमान खान का ये सपना पूरा नहीं हो पाया लेकिन अब भी लोग इस शानदार मूवी को देखकर काफी एंटरटेन होते हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Election Results: आखिर हर चुनाव में Rahul Gandhi क्यों हो जाते हैं फिसड्डी? आंकड़ों से समझिए