चंड़ीगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव क्यों नहीं लड़ रही हैं किरण खेर? एक्ट्रेस ने बताई यह वजह

किरण खेर चंडीगढ़ से लोकसभा सांसद हैं. अब लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं, लेकिन इस बार वह चुनाव मैदान में नहीं हैं. एक्ट्रेस से जानें आखिर क्या है वजह?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
किरण खेर ने लोकसभा चुनाव से दूर रहने की बताई यह वजह
नई दिल्ली:

अनुपम खेर ने मंगलवार को एक न्यूज आर्टिकल शेयर किया और बताया कि उनकी पत्नी और चंडीगढ़ की मौजूदा सांसद किरण खेर लोकसभा चुनाव में एक बार फिर इस सीट से चुनाव मैदान में क्यों नहीं उतर रही हैं. टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में किरण ने बताया कि ऐसा नहीं है उन्हें यहां से उम्मीदवार नहीं बनाया गया बल्कि उन्होंने खुद ही अनुरोध किया था कि वह इस बार चुनाव लड़ना नहीं चाहती हैं. किरण खेर की जगह संजय टंडन चंडीगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. बता दें कि हाल ही में किरण खेर ने कैंसर से जंग लड़ी है और लंबे समय तक उनका इलाज भी चला था. किरण खेर ने इस इंटरव्यू में बताया, 'दो महीने पहले मैं पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मिली थीं. मैंने उनसे अनुरोध किया था कि वे मुझे इस बार चुनाव से दूर ही रहने दें. जब मैं बीमार हुई, उस समय मैं मल्टीपल मायलोमा से जूझ रही थी. मुझे अपने इलाज के लिए साल भर तक मुंबई में ही रहना पड़ा. ईश्वर की कृपा से, अब मैं पूरी तरह ठीक हूं. लेकिन मैं उस साल पूरी तरह से चंडीगढ़ से दूर रही. अब मैं नहीं चाहती कि मेरी वजह से मेरी पार्टी  को किन्ही विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़े.'

बातचीत के दौरान किरण खेर ने यह भी बताया कि जब वह बीमार थीं, उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे बात की थी. किरण ने कहा, 'पीएम मोदी मेरी प्रति बहुत ही दयालु थे और जब मैं बीमार पड़ी तो उन्होंने कॉल भी किया था. मैंने उनसे संसद के संत्र में शामिल ना होने के लिए चिंता जताई तो पीएम मोदी ने कहा था कि किसी भी चीज के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है और मुझे पूरी तरह से आराम करना चाहिए. मैंने इससे पहले कभी भी संसद का कोई सत्र नहीं छोड़ा था और मेरी काफी अच्छी मौजूदगी और भागीदारी रही थी.'

किरण खेर ने इस साल और पिछले साल इंडियाज गॉट टैलेंट में अपनी भागीदारी के बारे में भी बात की. उन्होंने उम्मीद जताई की कि वह भविष्य में भी अपनी पार्टी के लिए योगदान देना जारी रखेंगी. उन्होंने कहा, 'मैं कई अन्य क्षेत्रों में काम करने और कई अन्य चीजें करने के लिए उत्सुक हूं. मैंने इस साल और पिछले साल इंडियाज गॉट टैलेंट किया था. मुझे उम्मीद है कि मैं फिर से अपनी पार्टी के लिए काम कर पाऊंगी.' 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: Sudhanshu Trivedi के निशाने पर कौन है?