Best Comedy Movies By Priyadarshan : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में जब भी किसी कॉमेडी किंग डायरेक्टर का जिक्र होता है, तो इसमें प्रियदर्शन का नाम जरूर आता है, जिन्होंने हेरा फेरी, भूल भुलैया, हलचल जैसी बेहतरीन फिल्मों का डायरेक्शन किया, इसलिए उन्हें कॉमेडी का बादशाह भी कहा जाता है. ऐसे में अगर आपका मूड खराब है और आप अपने मूड को लाइट करने के लिए ओटीटी प्लेटफार्म पर कुछ मजेदार देखना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं कॉमेडी के बादशाह यानी कि प्रियदर्शन की पांच वह फिल्में जो आप ओटीटी पर कभी भी देख सकते हैं.
हेरा फेरी
24 साल पहले रिलीज हुई हेरा फेरी फिल्म का आज भी क्रेज बरकरार है. इसके डायलॉग और बाबूराव की एक्टिंग पर तो ढेर सारे मीम्स आज भी बनाए जाते हैं. ये बेहतरीन कॉमेडी फिल्म है, जिसका डायरेक्शन प्रियदर्शन ने किया और उसकी कहानी नीरज वोरा ने लिखी थी. इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने धमा चौकड़ी मचाई थी, आप इस फिल्म को जिओ सिनेमा पर देख सकते हैं.
हंगामा
हंगामा फिल्म भी बेहतरीन कॉमेडी फिल्म है, 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म में अक्षय खन्ना, परेश रावल, आफताब शिवदासानी और रिमी सेन ने बेहतरीन अभिनय किया था. इसके अलावा शक्ति कपूर और राजपाल यादव ने भी कॉमेडी का तड़का लगाया था, प्रियदर्शन की यह फिल्म 1984 में रिलीज हुई मलयालम मूवी की रीमेक थी.
भूल भुलैया
आमी जे तोमार गाने को सुनकर आपको भी भूल भुलैया फिल्म याद आ जाएगी. हाल ही में भूल भुलैया-2 भी बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. लेकिन भूल भुलैया वन का जो क्रेज है वो आज भी फीका नहीं पड़ा है, जिसमें अक्षय कुमार, राजपाल यादव, विद्या बालन ने दमदार एक्टिंग की और सभी को इंप्रेस किया. यह एक साइकोलॉजिकल कॉमेडी हॉरर मूवी है, जो मलयालम फिल्म का रीमेक थी.
हलचल
2004 में आई हलचल फिल्म भी बेहतरीन कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अक्षय खन्ना, संजय दत्त, करीना कपूर और सुनील शेट्टी जैसी स्टार कास्ट थी. यह फिल्म 1991 में आई मलयालम मूवी गॉडफादर की रीमेक है. प्रियदर्शन की ये फिल्म भी आप अपने मूड को लाइट करने के लिए देख सकते हैं.
चुप चुप के
करीना कपूर और शाहिद कपूर की लव स्टोरी पर बनी चुप चुप के फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी, जिसमें करीना और शाहिद के अलावा सुनील शेट्टी, नेहा धूपिया, परेश रावल, राजपाल यादव, शक्ति कपूर, ओम पुरी और अनुपम खेर जैसे कॉमेडी किंग इस फिल्म में मौजूद थे. ये फिल्म भी मलयालम फिल्म पंजाबी हाउस की रीमेक है, लेकिन प्रियदर्शन ने इस फिल्म में अपना तड़का लगाया और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई.