57 का राजू, 69 के बाबू भैया और 63 का श्याम, हेरा फेरी की तिगड़ी फिर दिखी साथ, वीडियो में देखे कौन-कितना स्मार्ट

इस बीच अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी यानी हेरा फेरी के राजू, बाबू भैया और श्याम एक बार फिर से साथ नजर आए हैं और उम्र के मुताबिक इन दिनों में काफी चेंज आ गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी दिखे साथ
नई दिल्ली:

हेरा फेरी हिंदी सिनेमा ही हिट फ्रेंचाइजी में से एक है. इस फिल्म के अब तक दो पार्ट आ चुके हैं जो काफी हिट रहे हैं. हेरा फेरी में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिगड़ी को खूब पसंद किया गया है. फिल्म के फैंस इन दोनों को एक बार फिर से देखने के लिए बेताब है. इस बीच अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी यानी हेरा फेरी के राजू, बाबू भैया और श्याम एक बार फिर से साथ नजर आए हैं और उम्र के मुताबिक इन दिनों में काफी चेंज आ गए हैं. 

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में तीनों का शानदार अंदाज देखने को मिल रहा है. हालांकि तीनों कलाकारों पर उम्र दिखने लगी है, लेकिन आज भी अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की स्मार्टनेस बनी हुई है. सोशल मीडिया पर इन दिनों कलाकारों का वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. 

Advertisement

अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें फिल्म हेरा फेरी साल 2000 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म इतनी बड़ी हिट हुई कि कुछ ही साल बाद इसका सीक्वल भी आया था. जिस का नाम रखा गया था फिर हेरा फेरी. पहली फिल्म तो बहुत लाजवाब थी ही दूसरी फिल्म ने भी दर्शकों को हंसा हंसा कर लोटपोट किया. फिल्म के दोनों ही पार्ट्स में अक्षय कुमार, सुनील  शेट्टी और परेश रावल अहम भूमिका में थे. जबकि पहले पार्ट में तब्बू हीरोइन थीं. दूसरे भाग में बिपाशा बसू भी मजेदार रोल में नजर आई थीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mary Kom ने Child Marriage समाप्त करने के लिए जागरूकता और कार्रवाई का आह्वान किया