खत्म हुआ इंतजार हेरा फेरी 3 को लेकर आ गया अब तक का सबसे बड़ा अपडेट, IPL के फाइनल से पहले होगा बड़ा धमाका

हेरा फेरी की तिकड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है और इस फिल्म के हीरो सुनील शेट्टी ने इसे लेकर बड़ा अपडेट दिया है और बताया है कि इस दिन फिल्म का टीजर रिलीज किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हेरा फेरी 3 को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन रिलीज होगा टीजर
नई दिल्ली:

हेरा फेरी बॉलीवुड की एक आईकॉनिक कॉमेडी फिल्म है, इसमें सुनील शेट्टी, परेश रावल और अक्षय कुमार की तिकड़ी ने कॉमेडी का तड़का लगाया था. इसका सेकंड पार्ट भी दर्शकों को खूब पसंद आया था और अब इसके तीसरे पार्ट को लेकर दशकों में खूब एक्साइटमेंट हैं. इसे लेकर सुनील शेट्टी ने एक बड़ा अपडेट दिया हैं, जिससे फैंस की खुशी दोगुनी हो गई है. उन्होंने बताया है कि किस दिन हेरा फेरी 3 का टीजर रिलीज किया जाएगा. फिल्म का टीजर पहले ही शूट हो चुका हैं और फिल्म की रिलीज को लेकर उन्होंने क्या कुछ कहा यह आइए आपको बताते हैं.

इस दिन रिलीज होगा हेरा फेरी 3 का टीजर


सुनील शेट्टी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि हमने हेरा फेरी 3 के लिए शूटिंग शुरू कर दी है, उसका टीजर भी शूट कर लिया गया है. उम्मीद है कि हेरा फेरी 3 का टीजर आईपीएल के दौरान रिलीज किया जाएगा, इसके फाइनल मैच से पहले हेरा फेरी 3 का टीजर दर्शकों का तक पहुंच जाएगा. मैं बहुत एक्साइटेड हूं, क्योंकि हमारी वही पुरानी टीम साथ हैं. यह फिल्म हमेशा से अलग रही है. बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी एक बार फिर से स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. फिल्म का डायरेक्शन प्रियदर्शन कर रहे हैं, जिन्होंने फिल्म का पहला पार्ट भी डायरेक्ट किया था.

हेरा फेरी 3 की शूटिंग को लेकर क्या बोले सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने इस दौरान फिल्म की शूटिंग को लेकर भी कई सारी अपडेट दी, उन्होंने बताया कि हम तीनों जब भी साथ मिलते हैं तो सेट का माहौल मस्ती भरा हो जाता है. सच कहूं तो वहां वॉर्निंग बोर्ड लगाना चाहिए, क्योंकि हम मिलकर पूरे सेट का माहौल बदल देते हैं. फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन भी कहते हैं, तुम्हें मस्ती करनी है, तो शॉट के बाद करना. बता दें कि फिल्म हेरा फेरी 3 की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है, फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हेरा फेरी फिल्म 2000 में रिलीज हुई थी, इसके बाद इसका दूसरा पार्ट साल 2006 में रिलीज किया गया था.
 

Featured Video Of The Day
Nitish Hijab Controversy: CM Nitish पर बरस पड़ीं इल्तिजा मुफ्ती, FIR की मांग | Nitish Hijab Video