33 साल पहले बॉलीवुड में इस एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से मचाया था तहलका, पाकिस्तानी एक्ट्रेस को दी थी जोरदार टक्कर, पहचाना क्या

आज भी अगर आप गाना सुनते होंगे- देर न हो जाए कहीं देर न हो जाए.... तो जो इंतजार के दर्द में डूबा हुआ चेहरा नजर आता होगा वो चेहरा अश्विनी भावे का ही है. जो नब्बे के दशक की एक जानी मानी हीरोइन हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
33 सालों में इतना बदल गई है हिना फिल्म की चांदनी
नई दिल्ली:

साल 1991 में आई एक लव स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाका किया था. ये लव स्टोरी तीन दिलों के बीच का ऐसे लव ट्रायंगल था जिसका एक एंगल हिंदुस्तान में था तो दूसरा एंगल पाकिस्तान में. फिल्म में ऋषि कपूर और पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार थे. और, थीं अश्विनी भावे. आज भी अगर आप गाना सुनते होंगे- देर न हो जाए कहीं देर न हो जाए.... तो जो इंतजार के दर्द में डूबा हुआ चेहरा नजर आता होगा वो चेहरा अश्विनी भावे का ही है. जो नब्बे के दशक की एक जानी मानी हीरोइन हैं. लेकिन अचानक फिल्म पर्दे से दूर हो गई थीं. ती साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन अश्विनी भावे के चेहरे का वही ग्रेस आज भी कायम है.

बड़े स्टार्स के साथ किया काम

अपने फिल्मी करियर में अश्विनी भावे ने बड़े बड़े स्टार्स के साथ काम किया. वो संजय दत्त, सलमान खान, ऋषि कपूर जैसे कई स्टार्स के साथ नजर आईं. हिंदी फिल्मों के अलावा वो मराठी और साउथ इंडियन मूवीज में भी एक्टिव रहीं. 1991 में आई हिना मूवी ने उन्हें जबरदस्त फेम दिलाया. और, अश्विनी भावे की पहचान एक दमदार एक्ट्रेस के रूप में बन गई.

Advertisement

शादी के बाद बनाई दूरी

अश्विनी भावे हिंदी के अलावा मराठी और साउथ इंडियन इंडस्ट्री में एक्टिव रहीं. साल 2007 में उन्होंने अमेरिकन सॉफ्टवेयर इंजीनियर किशोर बोपर्दिकर से शादी की. इसके बाद साल 1999 के बाद उन्होंने अपने काम से लंबा गैप लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2008 में उन्होंने मराठी पर्दे पर दोबारा कदम रखा. उसक बाद से वो मराठी इंडस्ट्री में एक्टिव बनी हुई हैं. दो साल पहले वो द रायकर केस में भी नजर आईं थीं. अश्विनी भावे अपने परिवार, जिसमें एक बेटा और एक बेटी भी शामिल हैं, के साथ अमेरिका में ही रहती हैं.

Advertisement

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना