दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी की फिल्मों को फैंस का खूब प्यार मिला है. लेकिन क्या आप उनकी एक फिल्म के बारे में जानते हैं, जिसमें उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान शूटिंग की थी. हालांकि इस फिल्म के लिए वह पहली पसंद नहीं थे क्योंकि उनसे पहले रेखा और परवीन बाबी को उनके रोल को चुना गया था. हालांकि बाद में वह चुनी गई, जिसके रोल को अमिताभ बच्चन ने हेमा मालिनी को ज्वॉइन करने की रिक्वेस्ट की थी. इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. वहीं आज भी यह फिल्म टीवी पर लोगों को एंटरटेन करती है.
हेमा मालिनी की अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म का नाम सत्ते पे सत्ता है, जो कि सात भाईयों की कहानी है. 1982 में राज एन सिप्पी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी के अलावा अमजद खान, रणजीता कौर, सचिन पिलगांवकर, सुधीर, शक्ति कपूर, कंवरजीत पेनटल, कंवलजीत सिंह और विक्रम साहू अहम किरदार में नजर आए थे. वहीं आज भी इस फिल्म को यूट्यूब पर खूब देखा जाता है.