Hema Malini Voting Video: बुजुर्ग ने की शिकायत, खड़ी चुपचाप सुनती रहीं हेमा मालिनी, वीडियो वायरल

Hema Malini Voting Video Viral: मुंबई में वोट डालने पहुंचीं Hema Malini पर फूटा बुजुर्ग का गुस्सा. देखें पूरा वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वोट डालने पहुंचीं हेमा मालिनी पर चिल्लाया शख्स
नई दिल्ली:

Bollywood actress Hema Malini ने आज मुंबई के विले पार्ले स्थित polling booth पर अपना वोट दिया. Voting के दौरान एक बुजुर्ग आदमी ने एक्ट्रेस से कहा कि वे काफी देर से वोट डालने आये हैं लेकिन दो घंटे बाद भी वोट डाल नहीं पाए हैं. शख्स की पूरी बात सुनकर भी हेमा मालिनी चुपचाप खड़ी रहीं. Hema Malini का यह viral video social media पर तेजी से share हो रहा है. बीएमसी इलेक्शन के इस अहम चरण में यह घटना चर्चा का विषय बन गयी है.

Hema Malini Voting Video: क्या है पूरा मामला?

सीनियर सिटिजन ने कहा, “मैं एक सीनियर सिटीजन हूं. मैं पिछले 60 सालों से इस इलाके में रह रहा हूं. पहली बार इतनी गड़बड़ी हो रही है. मैं सुबह 7.30 बजे से वोट डालने की कोशिश कर रहा था और 9.30 बजे जाकर वोट डाल पाया हूं. कोई जवाब देने वाला नहीं है. कोई जिम्मेदारी लेने वाला नहीं है. मैं एक सीनियर सिटीजन हूं. मैं पिछले 60 सालों से इस इलाके में रह रही हूं.” इस पर हेमा मालिनी ने बहुत अजीब बीहेव किया और चुपचाप खड़ी उसकी बातें सुनती रहीं. इस वीडियो के बाद कुछ लोग हेमा मालिनी को ट्रोल करने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा, "भीड़ को सह नहीं पाती और ये संसद हैं".

Social Media पर Hema Malini Trolled

इसके अलावा हेमा मालिनी ने मुंबई के लोगों से चल रहे महाराष्ट्र लोकल चुनावों में अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की. उन्होंने जोर दिया कि शहर में जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए नागरिकों की भागीदारी बहुत जरूरी है. हेमा मालिनी ने कहा, “मैं मुंबई में सभी से आने और वोट डालने का अनुरोध करती हूं. मैं सुबह जल्दी वोट डालने आई हूं. यह मुंबई के हर नागरिक के लिए बहुत, बहुत जरूरी है. अगर आप सुरक्षा चाहते हैं, अगर आप मुंबई में तरक्की चाहते हैं, अगर आप मुंबई में अच्छी हवा चाहते हैं, अगर आप बिना जाम वाली सड़कें चाहते हैं, तो हम सभी को इन सभी चीजों की जिम्मेदारी लेनी होगी.”

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि सभी को “जिम्मेदार बनना होगा और आकर वोट डालना होगा. अगर हम वोट के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे, तभी मुंबई दुनिया का सबसे अच्छा शहर बनेगा. यह बेहतर हो सकता है, यह और बेहतर हो सकता है. इसके लिए आप सभी को हमारा साथ देना होगा. इसलिए मैं मुंबई के सभी नागरिकों से अनुरोध करती हूं कि वे आएं और सही लोगों को वोट दें".
 

Featured Video Of The Day
13 किलो की मूली और 8 किलो का गोभी, बिहार में किसान मेले को देख दंग रह गए लोग
Topics mentioned in this article