हेमा मालिनी की गुजरे जमाने की 100 फोटो, ब्लैक एंड व्हाइट से कलर तक,सब में दिखा ड्रीम गर्ल का खूबसूरत अंदाज

हेमा मालिनी बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हैं. उन्होंने हमेशा अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता है. एक्ट्रेस की पुरानी फोटोज वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हेमा मालिनी की गुजरे जमाने की 100 फोटो, ब्लैक एंड व्हाइट से कलर तक
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने इंडस्ट्री में आते ही धमाल मचा दिया था. उन्होंने फिल्म सपनों के सौदागर से बॉलीवुड में कदम रखा था. ये फिल्म 1968 में आई थी. हेमा मालिनी की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. हेमा मालिनी को ऐसे ही ड्रीम गर्ल नहीं कहा जाता है. अपनी खूबसूरती के साथ एक्टिंग से उन्होंने लोगों का दिल जीता था. हेमा मालिनी की 100 फोटोज वायरल हो रही हैं जिसमें उनके करियर की शुरुआत से लेकर अब तक की फोटोज शामिल हैं. हेमा मालिनी अब 76 साल की हो गई हैं और अब पहले से ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं. 

हेमा मालिनी की 100 फोटो वायरल

हेमा मालिनी ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अब लंबे समय से एक्टिंग से दूरी बनाई हुई है. वो फिल्मों की जगह राजनीति में एक्टिव हैं. साथ ही वो अपने क्लासिकल डांस शोज भी करती हैं. उन्होंने कई शोज किए हैं जिसमें उनके साथ उनकी बेटियां ईशा और अहाना भी परफॉर्म करती हैं. हेमा मालिनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उनकी 100 फोटोज को एक साथ दिखाया गया है. हेमा मालिनी में शुरू से लेकर अब तक कितने बदलाव आए हैं वो आप इन फोटोज के जरिए देख सकते हैं. फैंस भी हेमा मालिनी की ये फोटोज देखकर तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं.

फैंस ने किए कमेंट

एक फैन ने लिखा-शानदार कलेक्शन. कुछ बहुत दुर्लभ और अनदेखी तस्वीरें भी. आशा है कि आप हेमा की और तस्वीरें पोस्ट करते रहेंगे. दूसरे ने लिखा- हेमा जी बेस्ट हैं. उनकी ऐसी ही फोटोज दिखाते रहें. उनकी फोटोज पर लोग कमेंट करते नहीं रुक रहे हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो हेमा मालिनी आखिरी बार साल 2020 में आई फिल्म शिमला मिर्च में नजर आईं थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी.

Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India: America के टैरिफ को तोड़ेगा 'त्योहार' | India US Relation | Khabron Ki Khabar