हेमा मालिनी की भतीजी की 10 फोटो, बॉलीवुड में होता था दबदबा, 5वीं देख बोलेंगे- रेयर ब्यूटी

Hema Malini Niece Pics: हेमा मालिनी ने इंडियन सिनेमा में खूब नाम कमाया है. हेमा का नाम इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में भी शामिल होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी भतीजी खूबसूरती में उनसे भी चार कदम आगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hema Malini Niece 10 Photos: हेमा मालिनी की भतीजी की 10 फोटो
नई दिल्ली:

Hema Malini Niece 10 Photos: हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने इंडियन सिनेमा में खूब नाम कमाया है और आज भी वह सिनेमा में एक्टिव रहती हैं. लेकिन क्या आपको मालूम हैं Hema Malini की भतीजी भी बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक अपना जलवा दिखा चुकी हैं और आपने भी उनकी कई फिल्में देखी हैं. बात कर रहे हैं एक्ट्रेस मधु की जो रिश्ते में हेमा की भतीजी हैं. मधु (Madhoo) ने बॉलीवुड में अजय देवगन की फिल्म की फूल और कांटे से सुपरहिट डेब्यू किया था. इसके बाद मधु ने कई बड़े-बड़े सुपरस्टार संग काम किया और आज वह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं.

ये भी देखें: अनवीत कौर इंटरव्यू



मधु आज 56 साल की हैं और उनकी खूबसूरती- फिटनेस देखने के बाद यकीन नहीं होगा कि उनकी इतनी उम्र है.

फूल और कांटे से डेब्यू करने से पहले कॉलीवुड में अझगन उनकी पहली फिल्म थी और  फिर वह लगातार पांच मलयालम फिल्मों में दिखीं.
 

Advertisement


फूल और कांटे (1991) की रिलीज के तीन साल बाद साल 1994 में वह हिंदी फिल्म फौज में दिखीं.

इसी साल उन्होंने ऐलान और प्रेम योग में काम किया था. मधु ने कभी हिंदी तो कभी साउथ सिनेमा में काम किया.

Advertisement

उनकी हिट फिल्मों में दिलजले और रोजा भी शामिल हैं. पिछली बार उन्हें फिल्म कन्नप्पा (2025) में देखा गया था.

Advertisement

मधु की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 1999 में आनंद शाह से शादी रचाई थी और फिल्मों से ब्रेक ले लिया था.

Advertisement

शादी की वजह से उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम ठुकरा दी थी और लीड एक्ट्रेस का रोल सौंदर्या के पास चला गया था.

सूर्यवंशम के डायरेक्टर ने एक्ट्रेस को मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी शादी पर ही ध्यान दिया.

मधु अब फिटनेस फ्रीक है और सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट के वीडियो शेयर करती रहती हैं.
 

मधु के इंस्टाग्राम पर 5 लाख 70 हजार फॉलोअर्स हैं और एक्ट्रेस आए दिन नए-नए पोस्ट शेयर करती रहती हैं.


 

Featured Video Of The Day
Mumbai: Meera Road पर गरबा के दौरान हुआ बवाल, जानें क्यों बिगड़ा जश्न का माहौल ? | Maharashtra
Topics mentioned in this article