24 नवंबर से 27 नवंबर के बीच हेमा मालिनी ने शेयर की कितनी पोस्ट? क्या है धर्मेंद्र के जाने के बाद उनका हाल?

हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर पहले तो कोई पोस्ट नहीं की थी लेकिन अब अचानक उन्होंने जो यादें शेयर कीं उन्हें देख किसी भी आंखें नम हो जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धर्मेंद्र की याद में तस्वीरें शेयर कर रही हैं हेमा मालिनी
Social Media
नई दिल्ली:

धर्मेंद्र का जाना हेमा मालिनी और उनकी पत्नी प्रकाश कौर के लिए जिंदगी का सबसे बड़ा गम और ऐसा नुकसान है जिसकी भरपाई कभी कोई नहीं कर पाएगा. प्रकाश तो सोशल मीडिया पर नहीं हैं लेकिन हेमा मालिनी जिस तरह से सोशल मीडिया पर अपने जज्बात शेयर कर रही हैं वह दिखाता है कि वह धर्मेंद्र के जाने कितनी बुरी तरह टूट गई हैं. हेमा पुरानी तस्वीरें शेयर कर रही हैं और उन पलों को याद कर रही हैं जिनमें वह धरम पाजी के साथ बेहद खुश थीं.

सोशल मीडिया पर अचानक पोस्ट की तस्वीरें

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर हेमा मालिनी का आखिरी पोस्ट 11 नवंबर को था. इस पोस्ट में उन्होंने धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबर फैलाने वालों को फटकार लगाई थी. इसके बाद 24 नवंबर को धर्मेंद्र ने आखिरी सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कहा. इसके बाद से देओल फैमिली की तरफ से कोई पोस्ट नहीं आई थी. अचानक आज 27 नवंबर को हेमा मालिनी ने सबसे पहले दो तस्वीरों के साथ एक लंबी पोस्ट लिखी. 

हेमा ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'धरम जी, मेरे लिए वो बहुत कुछ थे. एक प्यारे पति, हमारी दो बेटियों, ईशा और अहाना के लाड़ले पिता, दोस्त, दार्शनिक, मार्गदर्शक, कवि, हर मुश्किल घड़ी में मेरे लिए सबसे जरूरी इंसान- दरअसल, वो मेरे लिए सब कुछ थे! और हमेशा अच्छे-बुरे वक़्त में मेरे साथ रहे हैं. अपने सहज, मिलनसार व्यवहार से, और हमेशा सभी के प्रति स्नेह और रुचि दिखाते हुए, उन्होंने मेरे परिवार के सभी सदस्यों को अपना बना लिया था. 

इस लंबी पोस्ट के बाद हेमा ने दो और पोस्ट की जिनमें उन्होंने कुछ नहीं बस कुछ खुशनुमा तस्वीरें शेयर कीं. उस गोल्डन टाइम की जो उन्होंने धरम पाजी के साथ बिताया था. इसमें परिवार की तस्वीरें थीं और उन दोनों की हैप्पी फोटोज थीं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
400 माफिया की लिस्ट... एंटी रोमियो स्क्वॉड... Bihar में Samrat यूं कर रहे अपराधियों का इलाज