Helen and Salma Khan Dance Video: हेलन और सलमा खान ने किया डांस, दिल जीत लेगा सलमान खान की फैमिली का वीडियो

Helen and Salma Khan Video: एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो सलमा खान और सलीम खान की दूसरी पत्नी हेलन का है.जिसमें वह दोनों एक साथ एक-दूसरे के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Helen and Salma Khan: अपनी बर्थडे पार्टी में सलमा खान ने सौतन हेलन के साथ किया डांस
नई दिल्ली:

सलमान खान की मां सलमा खान 8 दिसंबर को 81 साल की हो गईं. इस खास मौके पर खान परिवार ने एक शानदार बर्थडे पार्टी ऑर्गेनाइज की. सलमा की बर्थडे पार्टी में कई करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे और इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो सलमा खान और सलीम खान की दूसरी पत्नी हेलन का है.जिसमें वह दोनों एक साथ एक-दूसरे के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.

सलमा की बर्थडे पार्टी के एक वीडियो में हेलेन बर्थडे गर्ल का हाथ थामे उसके साथ नाचती हुई नज़र आ रही हैं. सलमा भी उनके साथ कदम से कदम मिलाती नजर आईं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है. फैंस इस पर ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ओएमजी, मुझे ये वीडियो बहुत पसंद आई. वहीं दूसरे ने लिखा- लव हेलन जी.

सलमान खान ने भी मां को बर्थडे विश करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सलमा खान छोटे बेटे सोहेल खान के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. मां-बेटे की ये बॉन्डिंग लोगों को बहुत पसंद आ रही है. मां को बर्थडे विश करने के साथ सलमान ने उन्हें मदर इंडिया भी कहा है.
 

Salman Khan's mother Salma Khan dances with Helen at her birthday bash in video !!
byu/Your_Friendly_Panda inBollyBlindsNGossip

अरबाज खान ने कुछ समय पहले डीएनए को दिए इंटरव्यू में सलीम खान और हेलन की शादी के बारे में बात की थी. अरबाज ने बताया था कि शुरुआत में उन सभी को बुरा लगता था. अरबाज ने कहा था-हमको बुरा लगता था कि हमारी मां के साथ ऐसा हुआ. लेकिन समय के साथ हम सबने उसे स्वीकार कर लिया. हमारे पापा ने उन्हें इज्जत दी. हम अपने पिता की इज्जत करते हैं और वह परिवार का भी सम्मान करती हैं.

Featured Video Of The Day
Maharashtra सरकार में कैबिनेट बर्थ नहीं मिलने से नाराज छगन भुजबल छोड सकते हैं अजित पवार का साथ?
Topics mentioned in this article