कहानी ही नहीं गानों की भी पूरी सीरीज लेकर आ रहे हैं संजय लीला भंसाली, डेब्यू वेब सीरीज में रख डाले इतने गाने

Heeramandi Songs: संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' के फस्ट लुक ने सिर्फ एक छोटी सी झलक पेश की है फिल्ममेकर के डिजिटल डेब्यू के शानदार दुनिया की, जो वो आपने साथ लेकर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कहानी ही नहीं गानों की भी पूरी सीरीज लेकर आ रहे हैं संजय लीला भंसाली
नई दिल्ली:

Heeramandi Songs: संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' के फस्ट लुक ने सिर्फ एक छोटी सी झलक पेश की है फिल्ममेकर के डिजिटल डेब्यू के शानदार दुनिया की, जो वो आपने साथ लेकर आएंगे. ऐसे में भारत से निकल कर आने वाले सबसे बड़े शोज में से एक होने के नाते, यह शो ग्लोबल लेवल पर ओटीटी स्पेस में क्रांति लाने के लिए तैयार है. इस शो के माहोल के साथ इसके एल्बम में 6 से 7 गाने भी होंगे. संजय लीला भंसाली की हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार के एल्बम में 6 से 7 गाने होंगे. ये गाने स्क्रीन्स पर देखने के लिए विजुअली रूप से खूबसूरत है और जिसे लोग एंजॉय करेंगे. 

वैसे यह पहली बार है कि किसी ओटीटी शो में इतने बड़े पैमाने के गाने होंगे. एसएलबी जो हमेशा अपनी फिल्मों के संगीत पर व्यक्तिगत ध्यान देते हैं, उन्होंने हीरामंडी के संगीत पर करीब एक साल तक काम किया हैं जो उनके दिल के करीब है. इस शो में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख भी हैं. शो इस साल दुनिया भर में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

गौरतलब है कि हीरामंडी वेब सीरीज वेश्याओं और उनकी जिंदगी को लेकर बुनी गई है. 1940 के दशक के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की उथल-पुथल भरी पृष्ठभूमि पर आधारित, 'हीरामंडी' 'कोठों' में प्यार, विश्वासघात, उत्तराधिकार और राजनीति की कहानी को बयां करती है. इसके लिए कहा जा रहा है कि 1,60,000 स्क्वॉयर फीट का सेट लगाया गया था.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | क्या सोनम वांगचुक ने हिंसा के लिए उकसाया? | Leh Protest | Bharat Ki Baat Batata Hoon