Social Media Review: हीरामंडी है या नींद की गोली, कुछ ऐसे आ रहे हैं संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज के सोशल मीडिया रिव्यू

Heeramandi Social Media Review: 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. बतौर निर्देशक इस वेब सीरीज के साथ संजय लीला भंसाली ने ओटीटी डेब्यू किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Social Media Review: हीरामंडी देख सो रहे हैं लोग
नई दिल्ली:

Heeramandi Social Media Review: 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. बतौर निर्देशक इस वेब सीरीज के साथ संजय लीला भंसाली ने ओटीटी डेब्यू किया है. हीरामंडी मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मीन सहगल, शेखर सुमन, फरदीन खान, अध्ययन सुमन और फरीदा जलाल मुख्य भूमिका में हैं. संजय लीला भंसाली की इस वेब सीरीज को दर्शकों को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. लेकिन हीरामंडी के बहुत से लोगों को निराश कर डाला है. जिसको लेकर फैंस सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

जानें हीरामंडी देखकर क्या बोल रहे हैं लोग:-

Advertisement

वहीं हाल ही में पाकिस्तान के एक्टर शीजान खान ने हीरामंडी की खामियां गिनाई. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर लिखा, 'फरीदा जलाल जी के अलावा! संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में कोई भी उर्दू नहीं बोल सके! किसी का नुख्ता, खा, कफ अपनी जगह पर नहीं है!! क्यों भाई क्यों? उर्दू के साथ इतनी नाइंसाफी, निराशाजनक.' सोशल मीडिया पर शीजान खान का यह पोस्ट तेजी से वायरल हुआ. एक्टर के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके पोस्ट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी.

आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली ने अपने स्टाइल के मुताबिक इस वेब सीरीज को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. हीरामंडी का बजट लगभग 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस वेब सीरीज से बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने ओटीटी डेब्यू किया है. मनीषा कोइराला बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक रह चुकी हैं. उन्होंने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. 

Advertisement

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir में रहस्यमयी बीमारी से 17 की मौत पर केंद्र सरकार Alert, 5 अफसर पहुंचे जम्मू कश्मीर