हीरामंडी के बजट में बन जाएंगी अजय देवगन की चार शैतान, जानें संजय लीला भंसाली ने वेब सीरीज में कितना लगाया पैसा

Heeramandi Budget: संजय लीला भंसाली ओटीटी पर हीरामंडी लेकर आ रहे हैं. ये मल्टीस्टारर वेब सीरीज तगड़े बजट के साथ बन कर तैयार हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इतना है संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी का बजट
नई दिल्ली:

संजय लीला भंसाली का नाम किसी प्रोजेक्ट के साथ जुड़ता है और ये तय हो जाता है कि  प्रोजेक्ट बिग बजट ही होगा. बड़े पर्दे पर लार्जर दैन लाइफ सीन्स और सेट रचने वाले डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अब ओटीटी पर भी यही करिश्मा दिखाने वाले हैं. स्क्रीन भले ही छोटी होगी, बात टेबलेट या मोबाइल पर भी वेब सीरीज देखने की होगी. लेकिन संजय लीला भंसाली के प्रोजेक्ट में कोई कमी आने वाली नहीं हैं. संजय लीला भंसाली ओटीटी पर हीरामंडी लेकर आ रहे हैं. ये मल्टीस्टारर वेब सीरीज तगड़े बजट के साथ बन कर तैयार हो रही है. इस अकेली वेब सीरीज का बजट इतना ज्यादा है कि इसके सामने अजय देवगन और आर माधवन की शैतान मूवी जैसी चार मूवी बन कर तैयार हो जाएं.

इतना है हीरामंडी का बजट

संजय लीला भंसाली की इस वेब सीरीज में जबरदस्त स्टार कास्ट है. जो हमेशा की तरह महंगे लिबास और महंगे ऑर्नामेंट्स में नजर आ रही है. हीरामंडी की झलक देखकर ये भी अंदाजा लगाना आसान है कि फिल्म के सेट्स बहुत भव्य होने वाले हैं. इस पूरी वेब सीरीज की कोस्ट 200 करोड़ रुपये तक आंकी जा रही है. जिसमें 60 से 65 करोड़ सिर्फ संजय लीला भंसाली की फीस बताई जा रही है. बाकी रकम में अन्य सितारों की फीस और प्रोडक्शन कॉस्ट कवर होगी. ये भी बता दें कि हीरामंडी में एक दो सितारे नहीं हैं बल्कि सितारों की पूरी फौज है.

ये सितारे आएंगे नजर

हीरामंडी में बहुत से बड़े चेहरे नजर आने वाले हैं. जिसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, हुमा कुरैशी और रिचा चड्ढा जैसे स्टार हीरामंडी की शान बढ़ाएंगी. खबर बीच में ये भी थी कि फिल्म के लिए माधुरी दीक्षित को भी अप्रोच किया गया था. लेकिन वो कमबैक के मूड में नहीं हैं. इसलिए इंकार कर दिया. इसके अलावा आलिया भट्ट भी संजय लीला भंसाली के इस प्रोजेक्ट से जुड़ने कि लिए तैयार बताई जा रही थीं. वो भी बिना किसी फीस के. लेकिन उनके लायक रोल न होने पर, वो भी इससे जुड़न नहीं सकीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | कविता के जरिए बाल विवाह को समाप्त करने की एक पहल!