सलमान खान की बहन को कर चुके हैं डेट, 12 साल बड़ी एक्ट्रेस से हुआ प्यार, आजकल हो रही है ब्रेकअप की चर्चा

फ़िल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद अर्जुन कपूर को फिल्मी करियर में वो सफलता हासिल नहीं हुई जिसकी शायद उन्हें उम्मीद थी. हालांकि अपनी लव लाइफ को लेकर अर्जुन कपूर हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलमान खान की बहन को कर चुके हैं डेट
नई दिल्ली:

आज बॉलीवुड के उसे टैलेंटेड एक्टर का जन्मदिन है जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के हैंडसम हंक अर्जुन कपूर की जिनका जन्म 25 जून 1985 को मुंबई में हुआ था. बोनी कपूर के बेटे और अनिल कपूर के भतीजे होने के साथ साथ अर्जुन कपूर बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर्स में से भी एक हैं. हालांकि फ़िल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद अर्जुन कपूर को फिल्मी करियर में वो सफलता हासिल नहीं हुई जिसकी शायद उन्हें उम्मीद थी. हालांकि अपनी लव लाइफ को लेकर अर्जुन कपूर हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं. आज अर्जुन अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. तो चलिए आपको बताते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास और अनसुनी बातें.

 सलमान की बहन को कर चुके हैं डेट

 फिल्म इश्कज़ादे से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अर्जुन कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से ही हॉट टॉपिक रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्मों से ज्यादा उनकी डेटिंग की खबरें बॉलीवुड के गलियारों में सुर्खियां बटोरती हैं. बहुत कम लोग ये जानते हैं कि अर्जुन कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले सलमान खान की बहन अर्पिता को डेट किया था. दोनों ही अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी ज्यादा सीरियस थे, लेकिन दोनों का रिश्ता 2 साल भी नहीं चल पाया और दोनों अलग हो गए. आज तक अर्जुन और अर्पिता के ब्रेकअप का कारण सामने नहीं आया है.

 खुद से उम्र में बड़ी एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप

अर्जुन कपूर अक्सर मलाइका अरोड़ा के साथ नजर आते हैं. दोनों का रिलेशनशिप सोशल मीडिया के लाइमलाइट में बना रहता है. खुद मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर अफेयर की बात मीडिया के सामने की थी जिसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर खूब चर्चा हुई थी.  दरअसल मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर से उम्र में बड़ी हैं  यही वजह है कि उन्हें समय समय पर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है. कुछ समय पहले से उनके ब्रेकअप की खबरें भी सामने आ रही हैं लेकिन अब तक कपल में से किसी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है.

करियर 

अर्जुन कपूर ने परिणीति चोपड़ा के साथ इश्कजादे फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके अलावा 2 स्टेट्स, गुंडे, औरंगजेब और की एंड का जैसी कई हिट फिल्मों का भी अर्जुन कपूर हिस्सा रहे हैं. एक्टर बनने से पहले, अर्जुन ने कैमरे के पीछे भी काम किया. दरअसल उन्होंने कल हो ना हो और वांटेड जैसी फिल्मों के लिए AD और एसोसिएट प्रोड्यूसर के रूप में काम किया है. सिर्फ सिल्वर स्क्रीन पर ही नहीं अर्जुन कपूर ने छोटे पर्दे पर भी हाथ आजमाया और साल 2016 में खतरों के खिलाड़ी की मेजबानी की. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
HMPV Case in India: Virus Corona जैसा है या नहीं, फिर लगेगा Lockdown?