विक्रांत मैसी के रिटायरमेंट को इस एक्टर ने बताया पब्लिसिटी स्टंट, बोले- ये कोई पीआर एक्टिविटी है

Vikrant Massey Retirement: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट करके सभी को चौंका दिया है. उनके इस अनाउंसमेंट पर एक्टर हर्षवर्धन राणे ने रिएक्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विक्रांत मैसी के रिटायरमेंट पोस्ट पर हर्षवर्धन राणे ने किया रिएक्ट
नई दिल्ली:

Vikrant Massey Retirement: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट हाल ही में रिलीज हुई थी. विक्रांत अभी फिल्म की तारीफ हर जगह से सुन ही रहे थे कि इसी बीच उन्होंने अपने रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट करके सभी को चौंका दिया है. विक्रांत की रिटायरमेंट अनाउंसमेंट पर अब एक्टर हर्षवर्धन राणे ने रिएक्ट किया है. हर्षवर्धन का रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

हर्षवर्धन ने कही ये बात

विक्रांत के अनाउंसमेंट पर हर्षवर्धन ने कहा- 'वो एक क्लियर और केंद्रित विचार प्रक्रिया वाले व्यक्ति हैं. मैं उनके काम करने के तरीके का सम्मान करता हूं और हसीन दिलरुबा की शूटिंग में उनके एक्टिंग प्रोसेस को देखता हूं. उम्मीद है कि वह आमिर खान सर की तरह ही फिल्में बनाना शुरू कर देंगे, जिन्होंने इसी तरह की घोषणा करने के बाद ऐसा किया था; ये महान कलाकार हैं और हमारे देश को हमारे सिनेमा में उनकी प्रजेंस की जरूरत है. मैं प्रार्थना कर रहा हूं कि यह किसी फिल्म मेकर की उन पर थोपी गई कोई पीआर एक्टिविटी हो.'

Advertisement

Advertisement

विक्रांत ने किया था ये पोस्ट

विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने लिखा था- हेलो, पिछले कुछ साल काफी अच्छे रहे हैं. आपके शानदार सपोर्ट के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद कहता हूं. लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ा, मुझे एहसास हो गया कि अब समय आ गया है कि मैं अपने आपको संभालूं और घर वापस लौट जाऊं. एक पति, पिता और बेटे के तौर पर... और एक एक्टर के तौर पर भी.  आने वाले 2025 में हम लोग एक दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे, जब तक समय सही न हो. आखिरी 2 फिल्में और कई सालों की यादें. बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए आप सभी का फिर से शुक्रिया. मैं उसके लिए हमेशा आपका आभारी रहूंगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
HMPV Virus: क्या HMPV ले सकता है जान भारत में कितने बिगड़ेंगे हालात ? | NDTV India