'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी पर चला टाइगर 3 का जादू, 'लेके प्रभु का नाम' गाने पर किया डांस और सलमान खान को कहा ‘थैंक्यू’

Bajrangi Bhaijaan Munni: बजरंगी भाईजान की मुन्नी यानी हर्षाली मठोत्र ने अपने लेटेस्ट डांस वीडियो में सलमान खान के डांस को अपने स्टाइल में रिक्रिएट तो किया ही है. लेकिन उनके डांस से ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है वो थैंक्यू जो उन्होंने खासतौर से सलमान खान के नाम लिखा है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Harshali Malhotra aka Bajrangi Bhaijaan Munni: इस खास अंदाज़ में बजरंगी भाईजान की मुन्नी ने सलमान खान को कहा थैंक्यू
नई दिल्ली:

Harshali Malhotra aka Bajrangi Bhaijaan Munni: खान की अपकमिंग मूवी टाइगर थ्री के इंतजार के बीच फैन्स ने इन गानों का लुत्फ लेना शुरू कर दिया है. जो इस पर अपने डांस के जौहर दिखाते हुए वीडियो बना भी रहे हैं और पोस्ट भी कर रहे हैं. इन फैन्स में भाईजान की लाडली मुन्नी यानी कि हर्षाली मल्होत्रा भी एक है. जिसने सलमान खान के डांस को अपने स्टाइल में रिक्रिएट तो किया ही है. लेकिन उनके डांस से ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है वो थैंक्यू जो उन्होंने खासतौर से सलमान खान के नाम लिखा है. क्या आप जानना चाहेंगे कि आखिर क्यों हर्षाली मल्होत्रा ने अचानक सलमान खान को शुक्रिया अदा किया है.

बजरंगी भाईजान की मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा | Harshali Malhotra aka Bajrangi Bhaijaan Munni

हर्षाली मल्होत्रा ने सलमान खान को कहा थैंक्यू

साल 2015 में फिल्म आई थी बजरंगी भाईजान. जिसमें लीड और टाइटल रोल अदा कर रहे सलमान खान ने एक प्यारी सी बच्ची को उसके मुल्क वापस छोड़ने का जिम्मा उठाया था. ये प्यारी सी बच्ची थी मुन्नी. जिसके रोल में नजर आईं थीं हर्षाली मल्होत्रा. महज आठ साल की नन्हीं हर्षाली मल्होत्रा ने मुन्नी के मासूम किरदार में जान डाल दी थी. उनके चेहरे की मासूमियत और क्यूटनेस दोनों ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. अब फिल्म रिलीज के आठ साल बाद हर्षाली मल्होत्रा ने मुन्नी जैसा रोल देकर उन्हें खास पहचान देने के लिए सलमान खान को थैंक्यू कहा है. और, लिखा कि आज मैं जो कुछ भी हूं आपकी वजह से हूं

Advertisement

टाइगर 3 के गाने पर बजरंगी की मुन्नी का डांस

ये शुक्रिया हर्षाली मल्होत्रा  एक डांस वीडियो पोस्ट करने के साथ किया है. हर्षाली मल्होत्रा ने सलमान खान के सॉन्ग लेके प्रभु का नाम को अपने स्टाइल में रिक्रिएट किया है. व्हाइट टॉप और ब्लैक शॉर्ट्स में हर्षाली मल्होत्रा ने इस सॉन्ग पर डांस किया है और वीडियो पोस्ट किया. इसके कैप्शन में सलमान खान को शुक्रिया अदा करने के अलावा उन्होंने लिखा कि सलमान खान के गानों पर डांस करना एक खास किस्म की खुशी देता है. खबर लिखे जाने तक उनके इस वीडियो को 24 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident से कैसे खुली सिस्टम की पोल और क्या हैं वो 3 सवाल जिनमें छुपी है आपकी हिफाजत?