हर्षाली मल्होत्रा ने 'मीरा के प्रभु' सॉन्ग पर किया डांस, खूबसूरत अंदाज से बजरंगी की मुन्नी ने जीता फैन्स का दिल- देखें Video

हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) ने जन्माष्टमी में अवसर पर ''मीरा के प्रभु' सॉन्ग पर क्लासिकल डांस वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
हर्षाली मल्होत्रा ने शेयर किया डांस वीडियो
नई दिल्ली:

हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) जिन्हें 'मुन्नी' (Munni) के नाम से भी जाना जाता है. वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) ने सलमान खान (Salman Khan) की सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) में छोटी बच्ची यानी 'मुन्नी' (Munni) का किरदार निभाया था. जिसके बाद हर्षाली काफी फेमस हो गई हैं. इसी के साथ हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra Dance) वीडियो भी अकसर देखने को मिल जाते हैं. हालही में हर्षाली का एक और डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें वो क्लासिकल डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

हर्षाली मल्होत्रा ने किया क्लासिकल डांस

हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में हर्षाली 'मीरा के प्रभु' सॉन्ग पर शानदार अंदाज में क्लासिकल डांस करती नजर आ रही हैं. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'राधा की भक्ति , मुरली की मिठास , माखन का स्वाद और गोपियों का रास , आओ सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास, श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं, Happy Janmashtami …'

Advertisement

इन फिल्मों ने नजर आई हैं हर्षाली

हर्षाली मल्होत्रा के करियर की शुरुआत साल 2015 की फिल्म बजरंगी भाईजान से हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने ‘मुन्नी' का किरदार निभाया था, जिसने उन्हें रातोंरात फेमस कर दिया था. सलमान खान के साथ मुन्नी की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने 'नास्तिक' में अर्जुन रामपाल के साथ काम किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: राज्यपाल के मुर्शिदाबाद जाने से ममता कैंप में खलबली क्यों?