बजरंगी की 'मुन्नी' ने किया शानदार 'Belly dance', देख फैन्स के उड़े होश...Video वायरल

बॉलीवुड में 'मुन्नी' (Munni) के नाम से फेमस हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. हालही  वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें जबरदस्त बेली डांस करते देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हर्षाली मल्होत्रा का बेली डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में 'मुन्नी' (Munni) के नाम से फेमस हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) के डांस वीडियो खूब वायरल होते हैं. सोशल मीडिया पर हर्षाली की लाखों में फैन फॉलोइंग है, जो उनकी हर पोस्ट को काफी पसंद करती है. हर्षाली भी फैन्स का दिल जीतने में कोई  कसार नहीं छोड़ती है. आए दिन अपने मजेदार वीडियो उनके साथ शेयर करती रहती हैं. इसी क्रम में उन्होंने अपना एक और डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें जबरदस्त बेली डांस करते देखा जा सकता है.

हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) ने ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में वो अंग्रेजी के 'Dios Bendiga Al Reggaeton' सॉन्ग पर शानदार बेली डांस कर रही हैं. इस वीडियो के साथ हर्षाली  कैप्शन में लिखा है 'Keep grooving'. फैन्स भी उनका ये डांस देखा काफी खुश है और जमकर कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है 'बहुत क्यूट लगरही हो', तो दूसरे ने लिखा है 'Amazing dance'. 

हर्षाली मल्होत्रा के करियर की शुरुआत साल 2015 की फिल्म बजरंगी भाईजान से हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने ‘मुन्नी' का किरदार निभाया था, जिसने उन्हें रातोंरात फेमस कर दिया था. सलमान खान के साथ मुन्नी की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने 'नास्तिक' में अर्जुन रामपाल के साथ काम किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill: संसद में चर्चा के दौरान Asaduddin Owaisi ने वक्फ बिल फाड़ा