वरुण धवन की 'भेड़िया' में घुसा हैरी पोटर का ये विलेन! फिल्म से जुड़ी यह है मजेदार गुत्थी

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की फिल्म भेड़िया लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है. हाल ही में इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसे वरुण धवन के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
वरुण धवन की 'भेड़िया' में नजर आया हैरी पोटर का ये एक खास किरदार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की फिल्म भेड़िया लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है. हाल ही में इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसे वरुण धवन के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री कृति सेनन, दीपक डोबरियाल, अभिषेक बनर्जी और पालिन कबाक सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. हाल ही में वरुण धवन ने फिल्म भेड़िया का पोस्टर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, एक तरफ जहां अभिनेता के फैंस पोस्टर को खूब पसंद कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग फिल्म भेड़िया और उसके पोस्टर को कॉपी बता रहे हैं.

दरअसल भेड़िया के पोस्टर में जिन कलाकारों के लुक सामने आए हैं, वह किसी हॉलीवुड की फिल्म से कम नहीं है. फिल्म के पोस्टर पर कृति सेनन किसी हॉलीवुड सिनेमा की अभिनेत्री जैसी दिख रही हैं. दूसरी ओर दीपक डोबरियाल हॉलीवुड फिल्म हैरी पोटर के चर्चित किरदार सेवेरस स्नेप से कम नहीं दिख रहे हैं. इसके अलावा पोस्टर में खुद वरुण धवन हॉलीवुड फिल्म टू लाइट के मुख्य हीरो तरह नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

यही वजह है जो फिल्म भेड़िया के पोस्टर में कई सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर इसको हैरी पोटर और टू लाइट की कॉपी बता रहे हैं. हालांकि यह तो फिल्म देखने के बाद कंफर्म हो पाएगा कि वरुण धवन की यह फिल्म सच में कॉपी है या फिर दर्शकों को फ्रेश कंटेंट मिलने वाला है. फिल्म भेड़िया इस साल 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वरुण धवन और कृति सेनन के फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. 

Advertisement

Bollywood Gold: Sahir ludhianvi की शायरी और Mohammad Rafi की गायकी का जादू

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Rule Change from 1 July | Weather Update | Kolkata Rape Case | Raja Raghuvanshi Case