चंडीगढ़ की Harnaaz Kaur Sandhu ने जीता मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब, पंजाबी फिल्मों में आ चुकी हैं नजर

भारत की हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है. भारतवासियों के लिए एक बार फिर ये गर्व का दिन है. 21 साल की हरनाज संधू 70वीं मिस यूनिवर्स चुनी गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भारत की हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स
नई दिल्ली:

भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है. भारतवासियों के लिए एक बार फिर ये गर्व का दिन है. 21 साल की हरनाज संधू 70वीं मिस यूनिवर्स चुनी गई हैं. इससे पहले 21 साल पहले लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. पराग्वे और दक्षिण अफ्रीका की प्रतियोगियों को हराकर हरनाज ने यह खिताब अपने नाम किया है. संधू की ताजपोशी इस कार्यक्रम में मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने की. बता दें कि इस मुकाबले में 80 देशों की मॉडल ने हिस्सा लिया था. लेकिन खिताब हरनाज संधू के नाम रहा. बता दें कि हरनाज कौर संधू के विनिंग मूमेंट्स को वूट सिलेक्ट पर देखा जा सकता है. 

चंडीगढ़ की हैं हरनाज संधू
हरनाज संधू चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और 21 वर्ष की हैं. वह पंजाबी, हिंदी और अंग्रेजी भाषाएं बोल सकती हैं. हरनाज संधू 'यारा दियां पौ बारां' और 'बाईजी कुट्टांगे' जैसी पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. 

Advertisement

हरनाज संधू से पहले यह रही हैं मिस यूनिवर्स
हरनाज संधू तीसरी भारतीय हैं जिन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है. उनसे पहले 1994 में सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. सुष्मिता सेन और लारा दत्ता दोनों ही बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हैं, और दोनों ने ही विश्व मंच पर भारत का नाम रोशन किया था.

Advertisement

सुभाष घई ने 'कू' पर दी बधाई 

हरनाज संधू के मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतने पर बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने अपने कू अकाउंट पर एक बधाई संदेश भी लिखा है. 

Advertisement
Advertisement

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा