दुनियाभर में अपनी खूबसूरती से सुर्खियों में आने वाली मिस यूनिवर्स हरनाज संधू मुश्किलों में आ गई हैं. उनके खिलाफ एक फिल्म निर्माता ने अदालत में केस दर्ज करवाया है. यह फिल्म निर्माता उपासना सिंह हैं. उपासना सिंह ने हरनाज संधू पर केस दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है कि एक समझौता होने के बावजूद वह उनकी एक पंजाबी फिल्म का प्रमोशन नहीं कर रही हैं. इसको लेकर उपासना सिंह ने चंडीगढ़ की जिला अदालत में एक दीवानी मुकदमा दायर करवाया है.
इस केस को दर्ज करते हुए उपासना सिंह ने हरनाज संधू की तरफ से कॉन्ट्रैक्ट का कथित उल्लंघन के लिए हर्जाना मांगा गया है. मिस यूनिवर्स उपासना सिंह की पंजाबी फिल्म बाई जी कुट्टांगे में मुख्य भूमिका में हैं. इस मामले में उपासना सिंह ने कहा है, 'मैंने हरनाज को फिल्म बाई जी कुट्टांगे में अभिनय करने का मौका दिया.'
फिल्म निर्माता ने दावा किया कि मिस यूनिवर्स 2021 ने उपासना के संतोष एंटरटेनमेंट स्टूडियो एलएलपी के साथ एक समझौते किया था, जिसके तहत हरनाज संधू निजी तौर पर उनकी फिल्म के प्रचार के लिए खुद को उपलब्ध रखेंगी, लेकिन उपासना सिंह ने दावा किया है कि उन्होंने फिल्म के प्रचार के लिए तारीख देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैंने संधू को उस समय मौका दिया था जब वह मिस यूनिवर्स नहीं थीं. मैंने इस फिल्म पर बहुत बड़ी रकम खर्च की है. यह छोटे बजट की फिल्म नहीं है.'
उपासना सिंह ने दावा किया कि उन्हें 27 मई से 19 अगस्त तक फिल्म की रिलीज को स्थगित करना पड़ा है. वहीं उपासना सिंह के इन आरोपों पर हरनाज संधू ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. आपको बता दें कि हरनाज संधू को पिछले दिसंबर में इजराइल में आयोजित एक कार्यक्रम में मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया था. इससे पहले केवल दो अन्य भारतीय, 1994 में अभिनेत्री सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता ने यह खिताब जीता था.
मुंबई: सनी लियोनी एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, क्लिक कराई फोटोज