Harbhajan Singh ने ‘ढोल जगीरो दा’ पर किया जबरदस्त डांस तो पत्नी गीता बसरा का आया ये कमेंट- Video

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से खेल रहे हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक पंजाबी गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से खेल रहे हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है, जिसमें वे एक पंजाबी गाने पर जमकर भांगड़ा कर रहे हैं. हरभजन (Harbhajan Singh Video) ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वे ‘ढोल जगीरो दा' पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में हरभजन (Harbhajan Singh) एक के बाद एक अलग-अलग टी शर्ट में नजर आ रहे हैं. फैन्स को हरभजन का यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है और वे इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

हरभजन (Harbhajan Singh Dance Video) के इस वीडियो पर शिखर धवन और युवराज सिंह का भी कमेंट आया है. इतना ही नहीं, हरभजन की पत्नी गीता बसरा (Geeta Basra) ने भी वीडियो पर कमेंट किया है. गीता बसरा लिखती हैं- वाह हीरो. इसके साथ ही उन्होंने आंखों में दिल वाला एक इमोजी भी बनाया है. हरभजन सिंह के विडियो को अभी तक लाखों में व्यूज मिल चुके हैं. बता दें, बैसाखी के मौके पर उन्होंने यह वीडियो शेयर किया था. एक फैन ने हरभजन के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “छा गए पाजी तुस्सी”.

Advertisement

बात करें हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के पर्सनल लाइफ की तो वे जल्द ही दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. गीता बसरा इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और जुलाई तक उनके घर में बच्चे की किलकारियां गूंज सकती हैं. बता दें, गीता बसरा एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, हालांकि शादी के बाद वे फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गई थीं. कपल की फिलहाल एक बेटी है, जिसका नाम हिनाया है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jaipur Fire News: Gas का रिसाव होते ही क्यों गाड़ियां छोड़ कर भागने लगे थे लोग? | CNG Tanker Blast