हैप्पी टीचर्स डे: 'सिलेक्शन डे' से लेकर 'कोटा फैक्ट्री' तक, टीचर्स डे के मौके पर नेटफ्लिक्स पर देखें ये 5 खास शो

Happy Teachers Day 2022: टीचर हमारे जीवन के हर चरण में एक प्रेरणा और मार्गदर्शक होते हैं. जो अच्छी और बुरी की पहचान कराते हैं. यही वजह है जो 5 सितंबर का दिन हर टीचर के लिए बेहद खास होता है. फिल्मी पर्दे और ओटीटी पर भी टीचर से प्रेरित फिल्म आ चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Happy Teachers Day 2022: टीचर्स डे के मौके पर नेटफ्लिक्स पर देखें ये 5 खास शो
नई दिल्ली:

टीचर हमारे जीवन के हर चरण में एक प्रेरणा और मार्गदर्शक होते हैं. जो अच्छी और बुरी की पहचान कराते हैं. यही वजह है जो 5 सितंबर का दिन हर टीचर के लिए बेहद खास होता है. फिल्मी पर्दे और ओटीटी पर भी टीचर से प्रेरित फिल्म आ चुकी हैं. इन फिल्मों को भी खूब पसंद किया जाता है. टीचर्स डे के मौके पर आज हम आपको उन फिल्मों और वेब सीरीज से रूबरू करवाते हैं और आज इस खास दिन पर देख सकते हैं. 

द डुप्लीकेट
आदित्य मोदक, अरुण द्रविड़ और सुमित्रा भावे अभिनीत, यह एक मराठी फिल्म है. फिल्म में टीचर और छात्र के बीच संबंधों के बारे में एक प्रेरक कहानी है. फिल्म में टीचर और छात्र के बीच एक मजबूत बंधन दिखाता है, और परंपरा और आधुनिकता को संतुलित करते हैं. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.

सिलेक्शन डे
यह फिल्म अरविंद अडिगा के उपन्यास पर आधारित है, जिसमें मोहम्मद समद, यश शशांक ढोले और राजेश तैलंग सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. कहानी दो किशोर भाइयों मंजू और राधा और उनके पिता के जुनून के इर्द-गिर्द घूमती है जो उन्हें क्रिकेट सुपरस्टार बनाता हैं.

Advertisement

स्केटर गर्ल
रेचल संचिता गुप्ता, एमी मघेरा और शफीन पाटे की विशेषता वाली स्केटर गर्ल एक प्रेरक कहानी है जो एक ग्रामीण इलाके में रहने वाली एक साधारण किशोरी प्रेरणा के इर्द-गिर्द घूमती है. वह स्केटर बनने का सपना देखती है.

Advertisement

टूल्सिडास जूनियर
इस फिल्म में संजय दत्त, दिवंगत अभिनेता राजीव कपूर और वरुण बुद्धदेव मुख्य भूमिका में हैं. नेटफ्लिक्स पर मौजूद यह एक स्नूकर खिलाड़ी टूल्सिडास की दिल को छू लेने वाली कहानी है, जिसे कोलकाता में एक टेबल टेनिस प्रतियोगिता में एक दर्दनाक हार का सामना करना पड़ता है. कहानी तब और दिलचस्प हो जाती है जब टूल्सिडास जूनियर अपने पिता के सम्मान को बचाने और परिवार के नाम को विजेता बोर्ड पर रखने के लक्ष्य के साथ इस खेल में महारत हासिल करने की चुनौती लेता है. अपने रास्ते में कई कठिनाइयों के बावजूद, टूल्सिडास जूनियर मोहम्मद सलाम की सहायता से अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत के लिए सफल होता है.

Advertisement

कोटा फैक्ट्री
वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री कोटा के कोचिंग सेंटरों में आईआईटी की तैयारी करने वाले छात्रों की कठिनाइयों को दिखाती है. यह शो दिखाया गया है कि कैसे छात्रों को तैयारी करते वक्त तनाव और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. पांच-एपिसोड की इस सीरीज में जितेंद्र कुमार जीतू भैया के मजबूत किरदार को चित्रित करते हैं, जो अपने संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक प्रेरणा और संरक्षक दोनों हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Virendra Sachdeva, Manoj Tiwari ने लॉन्च किया BJP का नया गाना