Happy Independence Day: पीएम मोदी के 'हर घर तिरंगा' अभियान से जुड़ी अनुष्का शर्मा, पति विराट संग घर पर फहराया झंडा

75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आम लोगों के साथ फिल्मी सितारे भी तिरंगा के रंग में नजर आ रहे हैं. बहुत से लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'हर घर तिरंगा' अभियान का हिस्सा बन अपने घर पर भारतीय ध्वज फहराया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अनुष्का शर्मा, विराट कोहली
नई दिल्ली:

75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आम लोगों के साथ फिल्मी सितारे भी तिरंगा के रंग में नजर आ रहे हैं. बहुत से लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'हर घर तिरंगा' अभियान का हिस्सा बन अपने घर पर भारतीय ध्वज फहराया है. पीएम मोदी के इस अभियान में कई फिल्मी सितारों ने भी हिस्सा लिया है. उनमें से एक बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी हैं. अनुष्का शर्मा ने पति और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के साथ खास अंदाज में आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया है. 

उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट कोहली के साथ एक तस्वीर शेयर की है. अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की इस तस्वीर में उनके घर पर लगा भारतीय ध्वज भी नजर आ रहे है. तस्वीर में अनुष्का शर्मा ने सफेद कलर का कुर्ता पहना हुआ है और वह मुस्कुराती नजर आ रही हैं, तस्वीर में वह पति विराट के बगल में खड़ी दिख रही हैं। विराट कोहली ने ग्रे कलर की टी-शर्ट पहनी हुई है. 

इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने खास कैप्शन लिखकर फैंस को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. उन्होंने लिखा, "हमारी आजादी के 75 साल का जश्न, दुनिया भर के सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! जय हिंद." इसके साथ ही उन्होंने #HarGharTiranga लिखा है. वहीं दूसरी ओर विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम डिस्प्ले तस्वीर को बदलकर तिरंगा कर दिया. सोशल मीडिया पर विराट अनुष्का की यह तस्वीर वायरल हो रही है. फैंस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं.

बेबीमून एंजॉय कर मुंबई लौटे Parents To Be आलिया-रणबीर कपूर

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत