साल 2024 की धमाकेदार शुरुआत, 200 करोड़ पार के क्लब में शामिल हुईं साउथ की ये दो फिल्में

HanuMan-Guntur Kaaram Box Office Collection In 13 Days: 12 जनवरी को रिलीज हुई साउथ की दो फिल्में हनु मान और गुंटूर कारम का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
HanuMan And Guntur Kaaram Box Office: 2024 की ये दो फिल्में हुईं 200 करोड़ पार
नई दिल्ली:

HanuMan And Guntur Kaaram Box Office Collection In 13 Days: साल 2024 की धमाकेदार शुरुआत साउथ ने की है, जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पांच फिल्मों की रिलीज में दो साउथ मूवी 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर चुकी है. जबकि बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई करती हुई नजर आ रही है. जी हां हम बात कर रहे हैं तेजा सज्जा की हनु मान और महेश बाबू की गुंटूर कारम की, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजय बाला के अनुसार, हनु मान का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस 225 करोड़ रुपए क्रॉस कर चुका है और 250 करोड़ की ओर बढ़ रहा है. पहले दिन 21.35 करोड़, दूसरे दिन 29.72, तीसरे दिन, 24.16 करोड़, चौथे दिन 25.63 करोड़, पांचवे दिन  19.57 करोड़, छठे दिन 15.40, सातवें दिन 14.75 करोड़, आठवे दिन 14.20 करोड़, नौंवे दिन 20.37 करोड़, दसवें दिन 23.91, 11वें दिन 9.36 और 12वें दिन 7.20 करोड़ का कलेक्शन वर्ल्डवाइड किया है. इसके बाद आंकड़ा 225.62 करोड़ पहुंच गया है. वहीं भारत में कमाई की बात करें तो हनु मान ने 147.15 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया है.

गुंटूर कारम की बात करें तो महेश बाबू की फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. इसके चलते हनु मान के बाद यह दूसरी फिल्म है, जिसने 2024 में यह मुकाम हासिल किया है. दरअसल, गुंटूर कारम का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200.32 करोड़ हो गया है. वहीं भारत में यह कलेक्शन 120.17 करोड़ पार हो गया है. 

Advertisement

Advertisement

बता दें, 12 जनवरी 2024 को पांच फिल्में रिलीज हुई थीं, जिनमें हनु मान और गुंटूर कारम के अलावा मैरी क्रिसमस, अयलान और कैप्टन मिलर रिलीज हुई थी, जिसकी कमाई भी बॉक्स ऑफिस जारी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Monday से 10वीं-12वीं छोड़कर बाकी सभी School बंद, CM Atishi ने की घोषणा | Breaking