हंसिका मोटवानी ने शेयर की शादी की फोटो, सेलेब्स और फैंस ने दिया ये रिएक्शन

हंसिका मोटवानी ने फेरों और शादी कुछ बेहतरीन फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, जिसके साथ दोनों ने कैप्शन में लिखा, 'अभी और हमेशा के लिए.'

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हंसिका मोटवानी ने शेयर की वेडिंग फोटो
नई दिल्ली:

बीते रविवार एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सोहेल खतुरिया से जयपुर में शादी कर ली है. इस रॉयल वेडिंग की एक के बाद एक नई फोटो और वीडियो सामने आ रही हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. लेकिन अब हंसिका ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर पहली बार शादी (Hansika Motwani Wedding Photos) की फोटो शेयर की हैं, जिनमें वह पति सोहेल खतुरिया के साथ नजर आ रही हैं. वहीं एक्ट्रेस के फोटो शेयर करते ही सेलेब्स और फैंस का बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है.

हंसिका मोटवानी ने इंस्टाग्राम पर फेरों और शादी की कुछ बेहतरीन फोटो पोस्ट की हैं, जिसके साथ दोनों ने कैप्शन में लिखा, 'अभी और हमेशा के लिए.' इन फोटो पर सेलेब्स और फैंस तेजी से रिएक्शन दे रहे हैं, जिसका अंदाजा कुछ ही मिनटों में 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिलने से लगाया जा सकता है.

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी के वेडिंग लुक की बात करें तो वह हर दुल्हन की तरह शानदार लाल और सुनहरे रंग के लहंगे में नजर आ रही है. लेकिन उनकी जूलरी और मेकअप राजस्थानी दुल्हनों की तरह हुआ है. वहीं उनके पति सोहेल क्रीम कलर की शेरवानी में दिख रहे हैं. एक्ट्रेस की इन फोटो पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता, मंदिरा बेदी से लेकर साउथ के स्टार्स कमेंट करके कपल को बधाई दे रहे हैं.

बता दें, एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर सीरियल 'शका लका बूम बूम' से लेकर बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया में काम किया था, जिससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. वहीं एक्ट्रेस साउथ की फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Mosque Demolition Clash: MCD Bulldozer Action पर क्यों हुआ भारी पथराव? High Court का आदेश