17 साल लिव-इन में रहने के बाद 'हंसल मेहता' ने की सफीना हुसैन से 54 की उम्र में शादी, तस्वीरें वायरल 

जाने माने फिल्ममेकर हंसल मेहता ने हाल ही में अपनी पार्टनर के साथ 54 की उम्र में शादी रचाई है. बुधवार को उन्होंने सैफीना का हाथ हमेशा के लिए थाम लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हंसल मेहता ने की सफीना हुसैन से शादी
नई दिल्ली:

जाने माने फिल्ममेकर हंसल मेहता ने हाल ही में अपनी पार्टनर के साथ 54 की उम्र में शादी रचाई है. बुधवार को उन्होंने सैफीना का हाथ हमेशा के लिए थाम लिया है. उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. बात दें की दोनों 17 सालों से लिव इन में रह रहे थे. दोनों के दो बच्चे भी हैं, वहीं लंबे समय के बाद दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया है. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.  

हंसल मेहता ने हाल ही में अपनी शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की हैं. इन खास तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही वे लिखते हैं.- '17 साल से हम दोनों ने ही अपने बच्चों को बड़े होता देखा है. हमने अपने हर सपने को पूरा किया है. वहीं अब हमने शादी के सपने को भी पूरा करने का फैसला किया है. हमेशा की तरह यह किसी भी प्लानिंग के साथ नहीं  किया गया था. आखिरकार प्यार सब करवा ही देता है'. 

आपको बता दें की फैन्स के साथ ही बॉलीवुड के जाने माने सितारे भी हंसल मेहता और साफीना को शादी की बधाई दे रहे हैं. बता दें की हुमा कुरैशी, प्रतीक गांधी, राजकुमार राव, एकता कपूर, मनोज बाजपेयी जैसे कई सितारे दोनों के इस नए सफर की बधाई देते थक नहीं रहे हैं.  

VIDEO: कियारा आडवाणी सेट के बाहर आईं नजर

Featured Video Of The Day
Mumbai Politics: जब Shiv Sena प्रमुख Bal Thackeray की गिरफ्तारी से सिहर उठी थी Mumbai