लेनी थी एक्शन डायरेक्टर से ट्रेनिंग, लेकिन उन्हीं से भिड़ गईं एक्ट्रेस- देखें वीडियो

अभिनेत्री नीतू चंद्रा श्रीवास्तव (Nitu Chandra Srivastava) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बनी हुई हैं. हालही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
नीतू चंद्रा श्रीवास्तव का एक्शन वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

अभिनेत्री नीतू चंद्रा श्रीवास्तव (Nitu Chandra Srivastava) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर उनके वो अपनी मल्टी-स्टारर एक्शन फ्रेंचाइजी के चौथे सीजन 'नेवर बैक डाउन: रिवोल्ट' से सुर्खियों में हैं. इस फिल्म से वो अपना हॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म 'नेवर बैक डाउन: रिवोल्ट' केली मैडिसन द्वारा निर्देशित और ऑड्रे आर्किन्स द्वारा लिखित एक एक्शन फिल्म है. इसी बीच उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो हॉलीवुड एक्टर टोनी (Tony Surphman) के साथ एक्शन करती नजर आ रही हैं.

नीतू चंद्रा श्रीवास्तव (Nitu Chandra Srivastava) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है '@tonysurphman के साथ एक्टिंग एक्शन क्लास का पहला दिन.. बहुत कुछ सीखने के लिए, जीवन का हर दिन.. आभार'. वहीं उनका ये वीडियो देख उनके फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'बहुत शानदार', तो दूसरे ने लिखा है 'शानदार एक्शन'.

Advertisement

बता दें, नीतू चंद्रा श्रीवास्तव (Nitu Chandra Srivastava) गरम मसाला, रन, 13B और ट्रैफिक सिग्नल जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों नजर आ चुकी हैं. इसी के साथ नीतू चंद्रा बॉलीवुड के अलावा तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hathras Stampede Case: 'भोले बाबा' के सत्संग में हुई भगदड़ पर न्यायिक जांच में किस पर लग रही है आंच?