करोड़ों की नेटवर्थ वाला ये पंजाबी सिंगर खेलता दिखा कंचे, बच्चों के साथ ऐसे की चीटिंग

पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का एक टैलेंट देखिए जो शायद आपने इससे पहले नहीं देखा होगा. गुरु ने वीडियो खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बच्चों के साथ कंचे खेलते दिखे गुरु रंधावा
Social Media
नई दिल्ली:

पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा को गाते, नाचते और एक्टिंग करते तो देखा ही होगा लेकिन आज हम आपके सामने उनका एक नया टैलेंट लेकर आने वाले हैं. ये टैलेंट देखकर आपको भी अपने बचपन की याद आजाएगी. क्योंकि ये खेल ही ऐसा है जो हर किसी को आता नहीं और एक बार आ जाए तो इसकी लत आसानी से नहीं छूटती. हम यहां हमारे देश के देसी और ठेठ लोकल गेम कंचे की बात कर रहे हैं. यकीनन नाम सुनकर आपको भी लगा होगा कि यार ये तो बहुत देखा है. अब फिलहाल हम आपको जो सीन दिखाने वाले हैं उसमें गुरु रंधावा बच्चों के साथ कंचे खेलते दिख रहे हैं. गुरु ने वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया.

शॉट लगाने से पहले बच्चों से बोले आंखें बंद कर लो

वीडियो में आप देखेंगे कि गुरु बच्चों से पूछते हैं कि उन्हें कौनसे कंचे पर निशाना लगाना है. जब बच्चे उन्हें एक मुश्किल टार्गेट दे देते हैं तो वो कहते हैं चलो आंखें बंद कर लो. गुरु के ऐसा कहते ही सभी हंसने लगते हैं. गुरु हिम्मत जुटा कर पहला निशाना लगाते हैं. वो मिस हो जाता है इसके बाद जब वो कंचे से निशाना मारते हैं वो बिल्कुल सेट जगह पर बैठता है. शॉट हिट होने पर बच्चे तालियां बजाकर उनकी तारीफ करते हैं. ये किसी फिल्म का सीन नहीं था लेकिन उनके गेटअप से ऐसा लगा कि वो किसी शूटिंग के सिलसिले में ही वहां मौजूद थे. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने एक हाफ स्वेटर पहनी थी और इस वक्त स्वेटर वाला मौसम तो है नहीं. 

Featured Video Of The Day
Gautam Adani ने Navi Mumbai International Airport को किसकी रचना बताया?