गीता रॉय के साथ गुरुदत्त
नई दिल्ली:
गुरुदत्त (Guru Dutt) के दुखद जीवन की कहानी हमेशा से ही काफी चर्चा का विषय रही है. उन्हें ट्रजिक रोमांटिक फिल्मों के लिए जाना जाता है, जिसमें उन्होंने निर्देशन और अभिनय दोनों किया. गुरु दत्त ने 1964 में आत्महत्या कर ली. उस समय उनका बेटा अरुण आठ साल का था. अरुण के एक पुराने इंटरव्यू को वाइल्ड फिल्म्स इंडिया चैनल द्वारा YouTube पर फिर से शेयर किया गया है, जिसमें अरुण ने गीता दत्त के साथ अपने पिता के तनावपूर्ण संबंधों के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि क्यों दोनों अलग हो गए.
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Babri Masjid Controversy: डिबेट में Ansar Raza की बोलती बंद? | Mic On Hai