साउथ के सुपरस्टार के साथ इस एक्ट्रेस का डांस देख भूल जाएंगे पुष्पा का ऊ अंटावा- पहली झलक हुई रिलीज

Guntur Karam Song Kurchi Madathapetti: गाना साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की आने वाली फिल्म 'गुंटूर कारम' का पहला गाना है. कुर्ची मदातापेट्टी गाने के टीजर को फिल्म की एक्ट्रेस श्री लीला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
साउथ के सुपरस्टार के साथ इस एक्ट्रेस का डांस देख भूल जाएंगे पुष्पा का ऊ अंटावा
नई दिल्ली:

साउथ की फिल्में अपने एक्शन के साथ-साथ डांस को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं. फिर चाहे फिल्म पुष्पा का ऊ अंटावा गाना या फिर कोई और. साउथ की फिल्मों के डांस स्टेप्स का क्रेज हमेशा से दर्शकों के बीच रहता है. अब पुष्पा के ऊ अंटावा गाने को टक्कर देने आ गया है साउथ का नया गाना. इस नए गाने का नाम कुर्ची मदातापेट्टी है. यह गाना साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की आने वाली फिल्म 'गुंटूर कारम' का पहला गाना है. कुर्ची मदातापेट्टी गाने के टीजर को फिल्म की एक्ट्रेस श्री लीला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. 

गाने के टीजर में श्री लीला ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. कुर्ची मदातापेट्टी गाने में श्री लीला महेश बाबू के साथ जोरदार डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. उनके डांस स्टेप्स को देख आप पुष्पा के ऊ अंटावा गाने को खूब जाएंगे. कुर्ची मदातापेट्टी का पूरा गाना 30 दिसंबर को रिलीज होगा, लेकिन गाने का टीजर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. महेश बाबू और श्री लीला के फैंस टीजर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

आपको बता दें कि महेश बाबू की मूवी 'गुंटूर कारम' का निर्देशन त्रिविक्रम ने किया है. ‘गुंटूर कारम' का निर्माण एस. फिल्म में पूजा हेगड़े और श्री लीला भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 13 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म का म्यूजिक थमन एस का है. बीते दिनों ‘गुंटूर कारम' का टीजर रिलीज हुआ था. जिसे खूब पसंद किया गया. टीजर में महेश बाबू पांव में चप्पल पहने, सिर पर कपड़ा बांधा हुए शानदार स्वैग दिखाते नजर आएं. 

Featured Video Of The Day
Salman Khan News: Pakistan ने सलमान खान को आतंकी घोषित किया! | Bharat Ki Baat Batata Hoon