भारत से ज्यादा विदेश में छाई गुंटूर कारम, महेश बाबू की फिल्म ने एडवांस बुकिंग में छापे इतने करोड़

Guntur Kaaram Advance Booking Day 1: महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सुपरस्टार की यह फिल्म लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. गुंटूर कारम की बीते दिनों ट्रेलर रिलीज हुआ था

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Guntur Kaaram Advance Booking Day 1: भारत से ज्यादा विदेश में छाई गुंटूर कारम
नई दिल्ली:

Guntur Kaaram Advance Booking Day 1: महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सुपरस्टार की यह फिल्म लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. गुंटूर कारम की बीते दिनों ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे खूब पसंद किया गया है. महेश बाबू करीब डेढ़ साल बाद पर्दे पर एक्टिंग करते नजर आने वाले हैं. ऐसे में सुपरस्टार के फैंस काफी एक्साइटेड है. अब गुंटूर कारम की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिसमें महेश बाबू की इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

गुंटूर कारम की अभी तक लिमिटेड एडवांस बुकिंग शुरू हुई है, जिसमें फिल्म का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. पहले कुछ घंटों के भीतर फिल्म ने 60 लाख का आंकड़ा पार कर लिया. भारत में केवल 1.70 करोड़ रुपये के टिकट बेचे हैं. इसमें 74,000 से ज्यादा टिकट शामिल हैं. हालिया अपडेट के अनुसार गुंटूर करम को विदेशी में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब तक, इसने ओपनिंग डे (प्रीमियर सहित) के लिए कुल 10 करोड़ रुपये के टिकट बेचे हैं. यह सबसे ज्यादा टिकट उत्तरी अमेरिका में बुक हुए हैं. 

आपको बता दें कि 200 करोड़ के बजट में बनी महेश बाबू की गुंटूर कारम को त्रिविक्रम श्रीनिवास ने डायरेक्ट किया है. इसमें श्रीलीला, मीनाक्षी चौधरी, ब्रह्मानंदन, रम्या कृष्णन और जगपति बाबू अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. इसकी कहानी गुंटूर शहर के अंडरवर्ल्ड के राजा गुंटूर करम की कहानी बयां करती है, जिसे शहर में अवैध गतिविधियों को उजागर करने के लिए काम करने वाली एक पत्रकार से प्यार हो जाता है. यह फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. 

Featured Video Of The Day
AIIMS Doctor Crying Video: मरीज भी रोया, स्टाफ भी रोया...Delhi AIIMS से किस डॉक्टर की हुई ऐसी विदाई?