Exclusive: सिनेमाघर में हुआ कुछ ऐसा कि रोने पर मजबूर हुए गुल्लक के अनु भैया, सैयारा के लिए कही ये बात

सैयारा फिल्म में इमोशंस का ऐसा जादू है कि लोग थिएटर से नम आंखों के साथ बाहर निकल रहे हैं... कहानी... म्यूजिक और परफॉर्मेंस तीनों ही पहलुओं ने मिलकर फिल्म को एक इमोशनल राइड बना दिया है...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिर्फ दर्शकों को नहीं, कलाकारों को भी रुला गई सैयारा
नई दिल्ली:

इस वक्त बॉलीवुड में एक फिल्म की खूब चर्चा हो रही है और वो है सैयारा... ये फिल्म न सिर्फ दर्शकों के दिलों को छू रही है... बल्कि बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कलाकार भी खुद इसके फैन बन गए हैं. सैयारा एक ऐसी फिल्म बन गई है... जिसे देखने के बाद हर कोई भावुक हो रहा है – चाहे वो आम दर्शक हो या फिर खुद अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों का मनोरंजन करने वाले कलाकार. सैयारा की फैन फॉलोइंग में शामिल होने वाले कलाकारों में गुल्लक वेब सीरीज फेम एक्टर वैभव राज गुप्ता भी शामिल हो गए हैं जिन्होंने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में फिल्म की जमकर तारीफ की यहां तक कह दिया की फिल्म देखते वक्त वो दो बार रो पड़े.

ये भी पढ़ें: ना शाहरुख खान ना ही सलमान खान, हर तरफ है सनी देओल का जलवा, डॉन के डायरेक्टर संग बनी जोड़ी

 सैयारा देख कर छलक पड़े 'गुल्लक' फेम एक्टर के आंसू

NDTV को दिए गए एक खास इंटरव्यू में 'गुल्लक' फेम एक्टर वैभव राज गुप्ता ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सैयारा की जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि यह फिल्म न सिर्फ शानदार है, बल्कि बेहद इमोशनल भी है. वैभव ने कहा, 'मैं खुद फिल्म देखकर दो बार रो पड़ा. इसकी कहानी दिल को छू जाने वाली है'.उन्होंने फिल्म के म्यूजिक की भी सराहना की और कहा कि फिल्म का म्यूजिक कमाल का है, जो कहानी के हर मोड़ पर इमोशन को और गहरा बना देता है. वैभव के मुताबिक फिल्म में प्यार, रिश्ते और भावनाओं को बहुत ही सधे हुए अंदाज में दिखाया है. यह वजह है की फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.

भावनाओं से भरपूर है "सैयारा"
फिल्म में इमोशंस का ऐसा जादू है कि लोग थिएटर से नम आंखों के साथ बाहर निकल रहे हैं... कहानी... म्यूजिक और परफॉर्मेंस तीनों ही पहलुओं ने मिलकर फिल्म को एक इमोशनल राइड बना दिया है... यही वजह है कि फिल्म न सिर्फ एंटरटेन कर रही है... बल्कि लोगों के दिलों में जगह भी बना रही है..

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Landslide: जम्मू में भारी बारिश से तबाही, भूस्खलन की वजह से 5 लोगों की मौत
Topics mentioned in this article