जानें कौन-कौन सितारे पहुंचे अथिया शेट्टी और के.एल. राहुल की शादी में
नई दिल्ली:
अथिया शेट्टी और के.एल. राहुल की शादी आज सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्महाउस पर हो गया है. अथिया और राहुल की शादी में कई सेलेब्रिटी नजर आए, जिनमें डायना पेंटी शामिल थीं. वह सफेद ड्रेस और खुले हुए बालों में कमाल की लग रही थीं. टाइगर श्रॉफ बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ पहुंचे थे जबकि अर्जुन कपूर बहन अंशुला कपूर के साथ नजर आए. अंशुला को उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर के साथ दिखीं. मेहमानों में अनुष्का रंजन पति आदित्य सील के साथ आई थीं.
बताया जाता है कि अथिया शेट्टी और के.एल. राहुल 2019 से डेटिंग कर रही हैं. आइए देखते हैं उनकी शादी में आए मेहमानों की तस्वीरें...
दूल्हे के.एल. राहुल की मां राजेश्वरी लोकेश भी पहुंचीं. केएल राहुल के दोस्त इशांत शर्मा, उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह और वरुण आरोन भी सफेद रंग के कपड़ों में नजर आए.
Featured Video Of The Day
Mamata Banerjee ED Raid: Bengal में I-PAC Office पर ED की छापेमारी के बाद TMC का हल्ला-बोल