90s की फिल्मों में कॉमेडी से दर्शकों को हंसाने वाली गुड्डी मारुति आज दिखने लगी हैं ऐसी, पहचानना होगा मुश्किल

गुड्डी मारुति वहीं हैं जो 90 के दशक में कई फिल्मों में अपनी शानदार कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसा चुकी हैं. उस वक्त वह फिल्मों में साइड रोल करती थीं. आज गुड्डी मारुति का पूरा लुक बदल गया है. जिससे आप भी नहीं पहचान पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गुड्डी मारुति को पहचानना हुआ मुश्किल
नई दिल्ली:

90 के दशक में ऐसे कई सितारे रहे हैं, जो मुख्य कलाकारों के अलावा अपने बेहतरीन साइड रोल के लिए जाने जाते है. वहीं पर्दे पर कुछ कलाकारों खास और अलग तरह की कॉमेडी के लिए भी मशहूर हो चुके हैं. उनमें से एक मशहूर और दिग्गज अदाकारा गुड्डी मारुति भी हैं. गुड्डी मारुति वहीं हैं जो 90 के दशक में कई फिल्मों में अपनी शानदार कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसा चुकी हैं. उस वक्त वह फिल्मों में साइड रोल करती थीं. आज गुड्डी मारुति का पूरा लुक बदल गया है. जिससे आप भी नहीं पहचान पाएंगे.

90 के दशक की फिल्मों में गुड्डी मारुति का वजन काफी बढ़ा हुआ था. बावजूद इसके वह पर्दे पर बेहद खूबसूरत दिखती थीं. पर्दे पर वह अपने अलग-अलग तरह के रोल से दर्शकों को खूब हंसाती थीं. गुड्डी मारुति ने सिनेमा में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर शुरू किया था. वह 80 के दशक से हिंदी सिनेमा में सक्रिय हैं. लेकिन पर्दे पर गुड्डी मारुति को असली पहचान 90 के दशक की फिल्मों में मिली थी.

गुड्डी मारुति ने खिलाड़ी, शोला और शबनम, आशिक आवारा, दुल्हे राजा और बीवी नंबर 1 जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया था. फिल्म दुल्हे राजा में गुड्डी मारुति ने इंस्पेक्टर अजगर सिंह की पत्नी का रोल किया था. जो हर दुकानदार से वसूली करता था. फिल्म में अजगर सिंह के रोल को अभिनेता असरानी थे. फिल्म में असरानी और गुड्डी मारुति की जोड़ी ने दर्शकों को खूब हंसाया था. गुड्डी मारुति अब पहले से काफी बदल गई हैं और उन्होंने अपना वजन भी कम कर लिया है. उनकी खूबसूरती आज भी पहले की तरह बनी हुई है.

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Passes Away: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन किस कारण से हुआ? | City Centre