वरमाला में दुल्हन के हाथ से मिठाई खाने से दूल्हे ने किया इनकार, खुद खिलाने लगा तो लड़की ने जो किया देख उड़ गए लोगों के तोते 

वीडियो में आप दूल्हा दुल्हन को स्टेज पर देख सकते हैं. वीडियो क्लिप में दुल्हन सबसे पहले दूल्हे की आरती उतारती है. उसके बाद दोनों एक दूसरे को वरमाला पहनाते हैं. इसके बाद जो होता है उसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
वरमाला का यह वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की फिल्मों में शादी किसी फेयरी टेल से कम नहीं लगती, लेकिन असल जिंदगी में ऐसा कुछ नहीं होता. असल जिंदगी की कुछ शादियां अगर आप देख लेंगे तो यकीनन आपका शादी शब्द से विश्वास उठ जाएगा. सोशल मीडिया पर अब तक आपने शादी के न जाने कितने ही वायरल वीडियोज देखे होंगे. ऐसा ही एक वीडियो एक बार फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं. यह वरमाला का वीडियो है, जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो में पहले दूल्हा दुल्हन के साथ जो करता है, उसे देख आपको गुस्सा आएगा. हालांकि बाद में जो दुल्हन करती है, उसे देख आप यही कहेंगे कि, "बिलकुल ठीक करा". 

यह वीडियो यू-ट्यूब पर मौजूद है. वीडियो में एक के बाद एक शादी के कई मजेदार वीडियोज हैं. लेकिन हम जिस क्लिप की बात कर रहे हैं वह सेकंड लास्ट क्लिप है. वीडियो में आप दूल्हा दुल्हन को स्टेज पर देख सकते हैं. वीडियो क्लिप में दुल्हन सबसे पहले दूल्हे की आरती उतारती है. उसके बाद दोनों एक दूसरे को वरमाला पहनाते हैं. इस दौरान दूल्हे का मिजाज कुछ ठीक नहीं लगता. वरमाला के बाद जब एक दूसरे को मिठाई खिलाने की बारी आती है, तो दूल्हा दुल्हन के हाथ से मिठाई खाने से इनकार कर देता है. बाद में वह फिर खुद अपने हाथ से मिठाई खाता है. इसके बाद जब वह लड़की को मिठाई खिलाने लगता है तो वह भी खाने से इनकार कर देती है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sriram Krishnan News: कौन हैं श्रीराम कृष्णन, जिन्‍हें Donald Trump ने सौंपी AI की कमान | America