रसगुल्ला खिलाने पर दुल्हन पर भड़का दूल्हा, स्टेज पर ही दबोचा बाल और मुंह, फिर किया कुछ ऐसा कि लोगों की उड़ी हवाइयां

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन जब दूल्हे को रसगुल्ला खिलाती है तो वह गुस्से में आ जाता है. इसके बाद बीच स्टेज जो वह करता है, उसे देख लोगों के तोते उड़ गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रसगुल्ला खिलाने पर दुल्हन पर भड़क गया दूल्हा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड फिल्मों में शादियों को बड़े ही भव्य और अलग अंदाज में दिखाया जाता है, लेकिन असल में जो शादियां होती हैं, उस दौरान कई ऐसी घटनाएं भी घट जाती हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग हैरान रह जाते हैं. खासकर सोशल मीडिया में इस तरह के बहुत से वीडियोज देखने के लिए मिल जाते हैं. इसी तरह का एक शादी वाला वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें एक दूल्हा जबरदस्ती दुल्हन को उसके बालों से पकड़कर उसे रसगुल्ला खिलाते हुए दिख रहा है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया में लोग जमकर दूल्हे पर गुस्सा निकाल रहे हैं.

सोशल मीडिया में जो दूल्हे द्वारा दुल्हन को जबरदस्ती मिठाई खिलाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें देखा जा सकता है कि स्टेज पर पहले दुल्हन दूल्हे को रसगुल्ला खिलाती है. इसके बाद जब दूल्हे की रसगुल्ला खिलाने की बारी आती है, तो बालों से वह दुल्हन को पकड़ लेता है और दुल्हन के मुंह में जबरदस्ती रसगुल्ले को ठूंस देता है. सबसे बड़ी बात है कि दूल्हा-दुल्हन के आसपास जो लोग मौजूद हैं, वे भी दूल्हे के इस व्यवहार को देखकर बिल्कुल भी हैरान नहीं दिखते. वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया में यूजर्स भी इस पर बड़ी हैरानी व्यक्त कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Meets Auto Driver: अस्पताल पहुंचाने के लिए सैफ ने ऑटो वाले को क्या इनाम दिया?