ड्रोन से धीरे-धीरे वरमाला आते देख दूल्हे को आ गया गुस्सा, जोर से खींची माला लेकिन फिर जो हुआ डर के भागने लगे बाराती

एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हे को वरमाला देख इतना गुस्सा आ गया कि शादी का पूरा माहौल ही बदल गया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शादी का यह वीडियो
नई दिल्ली:

शादी-ब्याह में छोटी-मोटी तकरार होना आम बात है. हालांकि कभी-कभी ये तकरार इतनी बढ़ जाती है कि पूरा माहौल ही बदल जाता है. अब जैसे एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हे को वरमाला देख इतना गुस्सा आ गया कि शादी का पूरा माहौल ही बदल गया. दूल्हे ने वरमाला को देख कुछ ऐसी हरकत करी कि वहां मौजूद बारातियों के होश उड़ गए. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वरमाला ड्रोन से नीचे आते हुए दिख रही है, लेकिन शायद दूल्हे को यह अच्छा नहीं लगा और उसे गुस्सा आ गया. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जयमाला सेरेमनी चल रही है. वहीं ड्रोन से धीरे-धीरे वरमाला नीचे की तरफ आ रही है. लेकिन लगता है दूल्हे को वरमाला डालने की कुछ ज्यादा ही जल्दी थी. धीरे-धीरे आ रही वरमाला दूल्हे को बर्दाश्त नहीं हुई और जैसे ही ड्रोन उसकी पहुंच में आया दूल्हे ने तुरंत झपटकर माला खींच ली और ड्रोन धड़ाम से जमीन पर गिर गया. दूल्हे की इस हरकत को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. लोग इस वीडियो पर अपनी ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

बता दें, memewalanews नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा है, "बेचारे ड्रोन की क्या गलती थी". वीडियो को अब तक अलग-अलग प्लेटफार्म पर लाखों की संख्या में लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "दिमाग से पैदल लग रहा है दूल्हा". तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, "बिलकुल सही किया. आजकल शादियों में ज्यादा ही तामझाम होने लगा है".

VIDEO:बहन अर्पिता के घर गणेश चतुर्थी समारोह में शामिल हुए सलमान खान

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: कौन था Sharif Osman Hadi? जिसकी मौत के बाद जल उठा बांग्लादेश?| Bangladesh News